हमेशा बाईं तरफ ही क्यों घूमता है पंखा? नहीं जानते होंगे आप
देशभर में भीषण गर्मी पड़ रहा है. गर्मी से बचने के लिए और खुद को ठंडा रखने के लिए लोग घरों में एयर कंडिशनर, कूलर और पंखों का इस्तेमाल करते हैं. घरों में पंखों का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appघर में अगर आपने पंखा चलते हुए देखा होगा तो आपने ध्यान दिया होगा कि पंखा बाईं तरफ से घूमता है. लेकिन इसके पीछे की वजह कम लोग ही जानते हैं. आमतौर पर लोग अपने घरों में टेबल फैन या फिर सीलिंग फैन का इस्तेमाल करते हैं.
आपने ध्यान दिया होगा कि टेबल फैन की ब्लेड्स हमेशा दाई तरफ घूमती हैं. वहीं छत वाले फैन की ब्लेड्स हमेशा बाईं तरफ घूमती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है.
बता दें कि पंखे को घूमने के लिए एक मोटर की जरूरत होती है. इस मोटर में दो पार्ट्स होते हैं. एक तो मोटर खुद और दूसरा पंखा का कवर होता है. सीलिंग फैन का कवच हरदम स्थिर रहता है, जबकि मोटर हमेशा बाईं दिशा में घूमता है. वहीं पंखे की ब्लेड्स मोटर से जुड़ी होती है, इसलिए पंखा बाई ओर से घूमता हुआ नजर आता है.
वहीं टेबल फैन इसका उल्टा होता है. इसमें पंखे का मोटर स्थिर रहता है और पंखे की ब्लेड्स कवच से जुड़ी रहती हैं. पंखे का कवच दाई ओर घूमता है, इसलिए पंखे की ब्लेड्स भी दाई ओर घूमती हैं.
घरों में अक्सर सीलिंग फैन का इस्तेमाल किया जाता है, वहीं ऑफिस में टेबल फैन का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है. अगर घर की छत आठ फिट से ऊंची होती है, तो सीलिंग फैन ज्यादा बेहतर होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -