Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कभी सोचा है प्यार में धड़कन तेज और गाल लाल क्यों हो जाते हैं? पढ़िए क्या कहती है रिपोर्ट
अपने जीवन में कभी न कभी ये लम्हा शायद आपने भी महसूस किया होगा. जिस व्यक्ति से आप प्यार करते हैं, उसके सामने आते ही गाल गुलाबी हो जाते हैं और धड़कन घोड़े से भी तेज दौड़ने लगती हैं. लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि ऐसा क्यों होता है?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, इसके पीछे भी एक वैज्ञानिक कारण है. बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि प्यार होने पर शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं. गालों का गुलाबी और धड़कनों का तेज होना भी उसी का नतीजा है. यहां तक कि कुछ लोगों के तो हाथ भी पसीजने लगते हैं. यह सब प्यार होने की निशानी हो सकते हैं.
हालांकि, शोधकर्ताओं ने यह ही कहा कि ऐसा तब भी हो सकता है जब आप नर्वस महसूस करते हैं. लेकिन प्यार में पड़ने के बाद इन लक्षणों का दिखना इस बात की ओर ईशारा करता है कि आप अपने साथी का अटेंशन पाना चाहते हैं
इसके जरनल ऑफ न्यूरोसाइंस एंड बीहेविओरल रीव्यूज की एक रिपोर्ट यह भी कहती है कि प्यार होने के बाद मस्तिष्क में ऑक्सीटोसिन यानी लव हार्मोन या हग हार्मोन का स्तर भी बढ़ जाता है. ऑक्सीटोसिन और एल्कोहल का असर मस्तिष्क पर एक समान होता है. यानी प्यार का नशा भी शराब के नशे जैसा ही होता है.
अध्ययनकर्ताओं का दावा है कि शराब पीने और प्यार में पड़ने के बाद लोग बहुत खुश रहने लगते हैं. हालांकि, दोनों की खुमारी उतरने के बाद उनके जीवन में उदासी सी छा जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -