एक्सप्लोरर
रंगों के कारण क्यों गाड़ियों की कीमत घटती और बढ़ती?, क्या है इसके पीछे की वजह
आप अपने आस-पास बीते 10 सालों में देखेंगे तो गाड़ियों की संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा.आज लगभग हर चौथे इंसान के पास गाड़ी मौजूद है. इतना ही नहीं सड़कों पर आपको खूब रंग-बिरंगी गाड़ियां दिखेंगी.
![आप अपने आस-पास बीते 10 सालों में देखेंगे तो गाड़ियों की संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा.आज लगभग हर चौथे इंसान के पास गाड़ी मौजूद है. इतना ही नहीं सड़कों पर आपको खूब रंग-बिरंगी गाड़ियां दिखेंगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/7fdd4a84ba08f9f3b81e98ecbdf8aa0c1738094113144906_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सड़कों पर एक कंपनी की दिखने वाली अलग-अलग रंगों की गाड़ियों के रेट में अंतर होता है. लेकिन क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं. आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे.
1/5
![बता दें कि धरती पर इंसानों की संख्या तो बढ़ रही है, उसके साथ गाड़ियों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/652a7781cf34a212c142da013d088d87e02dd.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि धरती पर इंसानों की संख्या तो बढ़ रही है, उसके साथ गाड़ियों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.
2/5
![एक रिपोर्ट के मुताबिक धरती पर कारों का आंकड़ा 1.446 बिलियन बिलियन तक पहुंच चुका है. जबकि पूरी दुनिया की आबादी करीब 8 बिलियन है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/32242536bbb1b2ca69d3d10f5d59e19d5e8a5.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक रिपोर्ट के मुताबिक धरती पर कारों का आंकड़ा 1.446 बिलियन बिलियन तक पहुंच चुका है. जबकि पूरी दुनिया की आबादी करीब 8 बिलियन है.
3/5
![कारों में रंग के कारण दाम में कुछ अंतर देखने को मिलता है. कुछ महंगे और बड़े ब्रांड्स में ये अंतर बहुत ज्यादा भी हो सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/2e3a66c84e6aeb55742d5108d0eefd4b36b94.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कारों में रंग के कारण दाम में कुछ अंतर देखने को मिलता है. कुछ महंगे और बड़े ब्रांड्स में ये अंतर बहुत ज्यादा भी हो सकता है.
4/5
![एक्सपर्ट के मुताबिक कलर की लागत एक प्वाइंट है. लेकिन किसी भी कंपनी में कलर के कारण रेट बढ़ने का मुख्य कारण मार्केटिंग होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/340052d0620265bce4ad1fdf9886d21091e3e.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्सपर्ट के मुताबिक कलर की लागत एक प्वाइंट है. लेकिन किसी भी कंपनी में कलर के कारण रेट बढ़ने का मुख्य कारण मार्केटिंग होता है.
5/5
![जिन रंगों के कारों की डिमांड सबसे ज्यादा मार्केट में होती है और जो यूनिक रंग होता है. उसका दाम बाकी रंगों के गाड़ियों से थोड़ा ज्यादा होता है. कई बार कंपनी कुछ खास रंग कम स्टॉक के साथ लॉन्च करती है, जिस कारण भी रेट तेजी से बढ़ता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/53768bc3d49d0c25c075e5a4ed206d04c998c.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जिन रंगों के कारों की डिमांड सबसे ज्यादा मार्केट में होती है और जो यूनिक रंग होता है. उसका दाम बाकी रंगों के गाड़ियों से थोड़ा ज्यादा होता है. कई बार कंपनी कुछ खास रंग कम स्टॉक के साथ लॉन्च करती है, जिस कारण भी रेट तेजी से बढ़ता है.
Published at : 29 Jan 2025 09:55 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)