क्यों उगता और ढलता सूरज दिखता है लाल, जवाब कर देगा हैरान?
हालांकि दिन के समय सूर्य का कलर अलग होता है लेकिन वो जब सुबह उग रहा होता है या शाम को ढलता है तो उस समय वो लाल रंग का ही नजर आता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्या आपने कभी सोचा है कि इसके पीछे का कारण क्या है? दरअसल सूर्य की रोशनी बदलने का कारण पृथ्वी का वातावरण है. तो चलिए पहले इसे जान लेते हैं.
पृथ्वी के वातावरण में कई तरह के कंकड़-पत्थर और गैसें मौजूद होती हैं. ऐसे में सूर्य की रोशनी बदलने में भी इसकी मुख्य भूमिका होती है.
साइंस के मुताबिक, सूर्यास्त और सूर्योदय के समय सूर्य की रोशनी पृथ्वी के वातावरण जिसमें छोटे-छोटे कंकड़ पत्थर शामिल होते हैं उसकी वजह से बिखर जाती है.
जबकि दिन के समय सूर्य आसमान के बीच में दिखाई देता है, इसलिए उसकी रोशनी बिखरती नहीं है. यही कारण है कि सूर्योदय और सूर्यास्त के समय पृथ्वी का वातावरण लाल दिखाई देता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -