इस देश के स्कूल में क्लास बढ़ने के साथ लड़कियों के स्कर्ट की साइज छोटी क्यों हो जाती है?
अगर जापान के स्कूलों की बात करें तो कुछ रिपोर्ट में कहा जाता है कि वहां गर्ल्स के यूनिफॉर्म के स्कर्ट की लंबाई क्लास के आधार पर तय होती है. जैसे क्लास में इजाफा होता है, उस हिसाब से लड़कियों के स्कर्ट की साइज भी कम हो जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, ये बात तो सच है कि जापान में स्कूली गर्ल्स शॉर्ट स्कर्ट पहनती हैं, लेकिन इसके पीछे कोई दबाव या नियम नहीं है. साथ ही ऐसा भी नहीं है कि हर जगह ऐसा है, जबकि कुछ स्कूल में लड़कियां या कुछ गर्ल्स ये फॉलो करती हैं.
जापान में स्कूल यूनिफॉर्म को Seifuku कहा जाता है और इसमें स्कर्ट शामिल होता है और स्टूडेंट अपने हिसाब से फीटिंग करवाते हैं. माना जाता है कि छोटे स्कर्ट पहनने का कल्चर 90 के दशक में फेमस जापानी पॉप स्टार नामी अमूरो की वजह से हुआ.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -