एक्सप्लोरर
वोट डालने के बाद उंगली पर लगने वाली स्याही जल्दी क्यों नहीं छूटती? यह है वजह
Voting Ink: वोटिंग के वक्त चुनावी स्याही इसलिए लगाया जाता है जिससे कोई मतदाता दोबारा वोट न करे. ये चुनावी स्याही वोटिंग में होने वाली धोखाधड़ी से बचाने का काम करता है.
वोट डालने के बाद उंगली पर लगने वाली स्याही जल्दी क्यों नहीं छूटती?
1/5

पिछले 62 सालों से इस स्याही का प्रयोग हर चुनाव के वक्त किया जा रहा है. अगर इस स्याही की कीमत की बात की जाए तो एक बोतल स्याही की कीमत तकरीबन 127 रुपये होती है और एक बोतल में तकरीबन 10 एमएल स्याही होती है. एक लीटर चुनावी स्याही की कीमत 12,700 रुपये है.
2/5

भारत में ये स्याही सिर्फ एक कंपनी बनाती है जिसका नाम मैसूर पेंट्स एंड वार्निश लिमिटेड है. शुरुआत में केवल लोकसभा और विधानसभा चुनावों के वक्त ही इस स्याही का प्रयोग किया जाता था लेकिन बाद में नगर निकाय और सहकारी समितियों के चुनाव में भी इसका प्रयोग होने लगा.
Published at : 24 Nov 2023 06:21 PM (IST)
और देखें

























