सर्दियों में कम क्यों हो जाते हैं कीड़े, ये है इसके पीछे का साइंस
बता दें कि भारत में मानसून के मौसम में अचानक ही आसपास कीट पतंगों की संख्या बढ़ जाती है. लेकिन जैसे ही सर्दी का मौसम आता है, तो ये कीड़े लगभग गायब होने लगते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब सोचने वाली बात ये है कि ठंड आते हैं कि कीड़े कहां जाकर छिपे जाते है और ये कम क्यों दिखते हैं. आज हम आपको इसके पीछे का विज्ञान बताएंगे.
बता दें कि अधिकांश जीव तापमान के ज्यादा बदलाव को सहन नहीं कर पाते हैं. ऐसे में सर्दी के मौसम में तापमान कम होने पर ठंड से निपटने के लिए जानवर अलग अलग तरह के तरीके अपनाते हैं.
बर्मिंघम विश्वविद्यालय के इनवर्टिबरेट जीवविज्ञानी स्कॉट हेवर्ड के मुताबिक ठंड के समय कीड़े हवा में ही दूर निकल जाते हैं. वहीं कुछ कीड़े सो जाते हैं. हालांकि अधिकांश कीड़े सुप्त अवस्था में चले जाते हैं.
कीड़ों की हाइबरनेट होने की अपनी अलग ही तरह की प्रक्रिया है, जिसे वैज्ञानिक डायपॉज कहते हैं. इस दौरान वो जमीन के नीचे ही कहीं छिप जाते हैं, जिससे ठंड का सीधा असर उन पर नहीं पड़ता है. कई बार कीड़े पेड़ों के तने के नीचे भी छिपते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -