कुत्ते की पूंछ क्यों होती है टेढ़ी, चौंका देगी असली वजह
जानकारी के लिए बता दें कि हर कुत्ते की पूंछ टेढ़ी नहीं होती है. किसी कुत्ते की पूंछ टेढ़ी होगी कि नहीं यह उसकी नस्ल और उसकी जीन्स पर निर्भर करता है. अधिकतर यह कुत्ते के सदियों से हो रहे विकास का नतीजा होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि कुत्तों की टेढ़ी पूंछ उनके विकासक्रम के दौरान उनकी जरूरतों की वजह से टेढ़ी विकसित हुई है. कई विशेषज्ञ मानते हैं कि ठंडे इलाकों में रहने वाले कुत्तों के पूर्वजों को अक्सर पूंछ को मोड़कर रखना होता था. ताकि वह कई बार आराम करते हुए अपने पूंछ को नाक के ऊपर रख लेते थे, जिससे उन्हें गर्मी मिल पाती थी. हालांकि बाद में पूंछ मोड़ने की इस आदत ने स्थायी रूप ले लिया था.
अब सवाल यह उठता है कि क्या कुत्ते की पूंछ सीधी की जा सकती है. आजकल सर्जरी की ऐसी कई प्रक्रियाएं आ गई हैं जिससे कुत्ते की पूंछ को सीधा किया जा सकता है. फिर वो अपने आप टेढ़ी नहीं होतीं. हमेशा सीधी ही रहती हैं. हालांकि बताया जाता है कि इस तरह से कुत्ते की पूंछ सीधी कराना कुत्ते की सेहत के लिए ठीक नहीं होता.
कुत्तों की ऐसी बहुत सी प्रजातियां होती हैं, जिनकी पूंछ सीधी होती है. इनमें बेसेंजी और फराहो हाउंड प्रमुख हैं. वहीं कुछ मिश्रित प्रजाति के कुत्ते भी होते हैं, जिनकी पूंछ सीधी होती है. ऐसे कुत्तों में सीधी पूंछ प्राकृतिक तौर पर ही होती है.
बता दें कि दुनिया में कुत्तों की कई प्रजातियां ऐसी भी होती हैं, जिनकी पूंछ होती ही नहीं है. इनमें फ्रेंच बुलडॉग, बोस्टन टेरियर, वेल्श कोर्गी, जैसी प्रजातियां प्रमुख हैं. वहीं कई कुत्ते ऐसे भी देखे जाते हैं, जिनके मालिक पूंछ कटवा देते हैं. पश्चिमी देशों में पालतू कुत्तों की पूंछ कटवाना सामान्य बात है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -