एक्सप्लोरर
फूल पत्ति हो या कोई जानवर...सब में नीला रंग बेहद कम क्यों होता है
आप अगर अपने आसपास देखेंगे तो हरा, पीला, काला या भूरा रंग खूब देखने को मिल जाएगा. लेकिन नीला रंग जल्दी देखने को नहीं मिलता. चलिए जानते हैं ऐसा क्यों.
![आप अगर अपने आसपास देखेंगे तो हरा, पीला, काला या भूरा रंग खूब देखने को मिल जाएगा. लेकिन नीला रंग जल्दी देखने को नहीं मिलता. चलिए जानते हैं ऐसा क्यों.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/147fc64730c4596ab4349bf54e9f0fc21705759638513887_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीला रंग
1/5
![प्रकृति द्वारा बनाई गई चीजों में अगर आप नीला रंग खोजेंगे तो पाएंगे कि इनकी उपलब्धता बेहद कम है. लेकिन अब सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्यों होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/8ba76bde1e2dc99bddc6000bf7b361c89a1f7.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रकृति द्वारा बनाई गई चीजों में अगर आप नीला रंग खोजेंगे तो पाएंगे कि इनकी उपलब्धता बेहद कम है. लेकिन अब सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्यों होता है.
2/5
![एक्सपर्ट मानते हैं कि प्रकृति नीले रंग का निर्माण बेहद कम करती है. वैज्ञानिक बताते हैं कि धरती पर मौजूद जीव और ऐसे पौधों की संख्या बेहद कम है जो नीले पिग्मेंट को बनाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/c0ccbdb6410231657f8f809d02eb25bc01db2.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्सपर्ट मानते हैं कि प्रकृति नीले रंग का निर्माण बेहद कम करती है. वैज्ञानिक बताते हैं कि धरती पर मौजूद जीव और ऐसे पौधों की संख्या बेहद कम है जो नीले पिग्मेंट को बनाते हैं.
3/5
![सबसे बड़ी बात कि कई जीव और पौधे ऐसे भी हैं जो नीले दिखते तो हैं लेकिन वो नीले पिग्मेंट का निर्माण नहीं करते. दरअसल धरती पर मौजूद ज्यादातर जीव और पौधे स्ट्रक्टरल कलरेशन की मदद से नीले रंग का अहसास पैदा करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/5fa08a74536399ff7e87eba684d8dc947debb.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सबसे बड़ी बात कि कई जीव और पौधे ऐसे भी हैं जो नीले दिखते तो हैं लेकिन वो नीले पिग्मेंट का निर्माण नहीं करते. दरअसल धरती पर मौजूद ज्यादातर जीव और पौधे स्ट्रक्टरल कलरेशन की मदद से नीले रंग का अहसास पैदा करते हैं.
4/5
![हालांकि, स्ट्रक्टरल कलरेशन ज्यादातर पक्षियों में दिखाई देता है. या फिर कभी-कभी फूल की पंखुड़ियों में भी ऐसा देखने को मिलता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/3c9c09f6cd6caff04fa942602b09a4c161a9f.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि, स्ट्रक्टरल कलरेशन ज्यादातर पक्षियों में दिखाई देता है. या फिर कभी-कभी फूल की पंखुड़ियों में भी ऐसा देखने को मिलता है.
5/5
![आपको बता दें, यही वजह है कि इतिहास में नीले रंग का बहुत ज्यादा महत्व था. उन दिनों सिर्फ बड़े लोग ही इस रंग का इस्तेमाल करते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/b28234cf349cd99697c99c7341c89a5dc5376.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें, यही वजह है कि इतिहास में नीले रंग का बहुत ज्यादा महत्व था. उन दिनों सिर्फ बड़े लोग ही इस रंग का इस्तेमाल करते थे.
Published at : 20 Jan 2024 07:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)