Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फूल पत्ति हो या कोई जानवर...सब में नीला रंग बेहद कम क्यों होता है
प्रकृति द्वारा बनाई गई चीजों में अगर आप नीला रंग खोजेंगे तो पाएंगे कि इनकी उपलब्धता बेहद कम है. लेकिन अब सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्यों होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्सपर्ट मानते हैं कि प्रकृति नीले रंग का निर्माण बेहद कम करती है. वैज्ञानिक बताते हैं कि धरती पर मौजूद जीव और ऐसे पौधों की संख्या बेहद कम है जो नीले पिग्मेंट को बनाते हैं.
सबसे बड़ी बात कि कई जीव और पौधे ऐसे भी हैं जो नीले दिखते तो हैं लेकिन वो नीले पिग्मेंट का निर्माण नहीं करते. दरअसल धरती पर मौजूद ज्यादातर जीव और पौधे स्ट्रक्टरल कलरेशन की मदद से नीले रंग का अहसास पैदा करते हैं.
हालांकि, स्ट्रक्टरल कलरेशन ज्यादातर पक्षियों में दिखाई देता है. या फिर कभी-कभी फूल की पंखुड़ियों में भी ऐसा देखने को मिलता है.
आपको बता दें, यही वजह है कि इतिहास में नीले रंग का बहुत ज्यादा महत्व था. उन दिनों सिर्फ बड़े लोग ही इस रंग का इस्तेमाल करते थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -