रेलवे स्टेशन पर क्यों लिखी होती है समुद्र तल सेे ऊंचाई, किससे होता है संबंध?
तो चलिए आज आपके इस सवाल का हम जवाब देते हैं कि आखिर हर स्टेशन की समुद्र तल से ऊंचाई क्यों बताई जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसमुद्र तल से ऊंचाई को मैन सी लेवल कहा जाता है. पूरे विश्व में समुद्र का एक समान लेवल होता है. इसलिए ऊंचाई को नापने के लिए समुद्र तल को सटीक आधार माना जाता है.
वहीं स्टेशन पर समुद्र तल की ऊंचाई लोको पायलट और गार्ड के लिए लिखी होती है. ताकि ड्राइवर को ट्रेन की रफ्तार बढ़ाने या कम करने का आइडिया लगाने में आसानी हो.
बोर्ड पर समुद्र तल से ऊंचाई लिखने से ड्राइवर को ये भी जानकारी मिलती हैै कि अधिक चढ़ाई को चढ़ने के लिए उसे इंजन को कितनी पॉवर देनी है. साथ ही ये अनुमान लगाने में भी मदद करती हैं कि कितना फ्रिक्शन लगाना होगा और ट्रेन की स्पीड कितनी रखने की जरुरत है.
जब भारत में रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा था, उस समय रेलवे स्टेशन बनाने और रेल लाइन बिछाने में समुुद्र तल से ऊंचाई की जानकारी बहुत सहायक होती थी. इसके आधार पर रेलों को बाढ़ और हाई टाइड जैसी स्थितियों से बचाया जाता था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -