क्यों बढ़ रही है माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई? कारण जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई बढ़ने का मुख्य कारण टेक्टोनिक प्लेटों की गतिविधियां हैं. पृथ्वी की सतह कई टेक्टोनिक प्लेटों से बनी हुई है जो लगातार गतिशील रहती हैं. जब ये प्लेटें एक-दूसरे से टकराती हैं तो पर्वतों का निर्माण होता है. हिमालय पर्वत भी इसी तरह टेक्टोनिक प्लेटों के टकराने से बना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिमालय पर्वत का निर्माण भारतीय प्लेट और यूरेशियन प्लेट के टकराने से हुआ था, ये दोनों प्लेटें आज भी धीरे-धीरे एक-दूसरे की ओर बढ़ रही हैं. जिसके कारण हिमालय पर्वत की ऊंचाई में लगातार वृद्धि हो रही है.
हिमालय क्षेत्र में आए भूकंप भी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई में वृद्धि का कारण बन सकते हैं. भूकंप के दौरान प्लेटों में हलचल होती है जिससे पर्वतों की ऊंचाई में बदलाव आ सकता है.
आईसोस्टैटिक रीबाउंड एक और कारण है जिसकी वजह से माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई बढ़ रही है. जब हिमालय पर बर्फ की मोटी परत जमी हुई थी, तो इसका दबाव पृथ्वी की पपड़ी पर पड़ रहा था. लेकिन पिछले कुछ दशकों में ग्लोबल वार्मिंग के कारण हिमालय की बर्फ पिघल रही है.
यही वजह है कि पृथ्वी की पपड़ी अब पहले की तुलना में हल्की हो गई है. इस कारण पृथ्वी की पपड़ी धीरे-धीरे ऊपर उठ रही है, जिससे माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई भी बढ़ रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -