कभी सोचा है शर्ट में जेब बाईं तरफ ही क्यों होती है? बहुत कम लोग जानते हैं इसका लॉजिक
अगर आप शर्ट सिलने वाले दर्जी से भी ये सवाल पूछेंगे तो शायद वह भी सोच में पड़ जाए कि आखिर जेब बाईं तरफ ही क्यों लगाई जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआजकल तो महिलाएं भी शर्ट पहनने लगी हैं. पहले महिलाओं की शर्ट में जेब नहीं हुआ करती थी. महिलाओं के कपड़ों में जेब का चलन बहुत बाद आया है.
पूर्व में लड़कियों की जींस में भी पॉकेट नहीं हुआ करती थी. लेकिन समय के साथ बदलाव हुआ और उनकी आवश्यकता को देखते हुए जेब देने का प्रचलन शुरू हुआ.
शर्ट में पॉकेट के बाईं ओर होने के पीछे कोई वैज्ञानिक कारण तो नहीं है. लेकिन, इसके पीछे एक बड़ी वजह है अधिकांश लोगों का Right Handed होना.
दुनिया में ज्यादातर लोग दाहिना हाथ इस्तेमाल करने वाले होते हैं. ऐसे में सुविधा, जरूरत और चीजों को आसानी से रखने और निकालने के लिए जेब बाएं ओर बनायी जाती है.
वैसे बहुत-सी शर्ट्स में दाईं ओर भी पॉकेट होती है. वहीं, आजकल के इस फैशन के दौर में बहुत शर्ट में दोनों तरफ भी पॉकेट आती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -