कभी सीट बेल्ट को गौर से देखा है? इस बेल्ट पर ये काला-काला डॉट क्यों लगा होता है?
ऐसा ही एक नियम है सीट बेल्ट का अगर आप कार चला रहे हैं. तो सुरक्षा के लिए सीट बेल्ट का लगाना बेहद जरूरी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप सीट बेल्ट नहीं लगते हैं तो फिर अगर आपकी गाड़ी कहीं एक्सीडेंट में टकरा जाती है. तो आपका भारी नुकसान हो सकता है. लेकिन अगर आप सीट बेल्ट लगते हैं तो फिर आपके बचने के चांस बढ़ जाते हैं.
यही नहीं अगर आप सीट बेल्ट लगाकर कार नहीं चलाते हैं. तो फिर आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है. सीट बेल्ट लगाते वक्त आपने अगर गौर किया होगा. तो उस पर एक काला बटन भी दिखाई दिया होगा.
लेकिन आपने सोचा है आखिर सीट बेल्ट में वह काला बटन क्यों होता है. नहीं पता तो चलिए हम बताते हैं. दरअसल सीट बेल्ट में लगाया बटन बेल्ट की बकल को पीछे जाने से रोकता है.
सीट बेल्ट में एक बकल होता है. जिसे पकड़ के सीट बेल्ट को खींचते हैं और उसे बगल को साइड में बने खांचे में फंसा देते हैं.
लेकिन अगर सीट बेल्ट में बटन नहीं होगा. तो बकल ढीला हो जाएगा. जिससे गाड़ी में बैठे शख्स को उसे खींचने में दिक्कत होगी. बकल पीछे चला जाएगा तो परेशानी होगी. और काला बटन बकल को पीछे जाने से रोकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -