एक्सप्लोरर
भारत के इस शहर को ब्लू सिटी क्यों कहते हैं, क्या नीला है पूरा शहर ?
भारत के हर राज्य में अलग-अलग संस्कृति देखने को मिलती है. हर शहर की अपनी एक अलग खासियत है, जिसके लिए वह जाने जाता है. लेकिन हम आज आपको भारत की ब्लू सिटी कहे जाने वाले शहर जोधपुर के बारे में बताएंगे.
![भारत के हर राज्य में अलग-अलग संस्कृति देखने को मिलती है. हर शहर की अपनी एक अलग खासियत है, जिसके लिए वह जाने जाता है. लेकिन हम आज आपको भारत की ब्लू सिटी कहे जाने वाले शहर जोधपुर के बारे में बताएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/07/f4fcfb9162da2820e5d996a302752c341704614556377906_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ब्लू सिटी
1/5
![जोधपुर राजस्थान का एक खूबसूरत शहर है, जो अपने रंग की वजह से पूरी दुनिया में ब्लू सिटी कहलाता है. इस शहर की खूबसूरती उस समय अपने चरम पर होती ही, जब सुबह के समय सूरज निकलता है और शाम के समय छिपता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/07/27408dea2c70f7083a024b37162a67d87911b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जोधपुर राजस्थान का एक खूबसूरत शहर है, जो अपने रंग की वजह से पूरी दुनिया में ब्लू सिटी कहलाता है. इस शहर की खूबसूरती उस समय अपने चरम पर होती ही, जब सुबह के समय सूरज निकलता है और शाम के समय छिपता है.
2/5
![ब्लू सिटी के नाम से जाना जाने वाले इस खूबसूरत शहर को करीब 558 सालों पहले राव जोधा ने बसाया था. राव जोधा राठौड़ समाज के मुखिया थे और सन 1459 में उन्होंने इस शहर की खोज की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/07/2c671c155dfb7009d00edcfcedaf8ec81fbd0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ब्लू सिटी के नाम से जाना जाने वाले इस खूबसूरत शहर को करीब 558 सालों पहले राव जोधा ने बसाया था. राव जोधा राठौड़ समाज के मुखिया थे और सन 1459 में उन्होंने इस शहर की खोज की थी.
3/5
![जोधपुर को सूर्यनगरी के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि सूरज यहां पर देश के बाकी हिस्सों की तुलना में ज्यादा समय तक ठहरता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/07/9e5b6789e3f12e8233c52e3020485be196182.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जोधपुर को सूर्यनगरी के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि सूरज यहां पर देश के बाकी हिस्सों की तुलना में ज्यादा समय तक ठहरता है.
4/5
![जोधपुर को ब्लू सिटी कहे जाने के पीछे का कारण यहां के घर हैं. इस शहर में मौजूद सभी घरों नीले रंग से रंगा गया है. यहां तक कि महलों में भी नीलें रंग के ही पत्थर लगे हुए हैं. रेगिस्तान के बीच बसा यह शहर पहले मारवाड़ के नाम से भी जाना जाता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/07/6f4623fef556c397ccae4322fface7e5e7960.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जोधपुर को ब्लू सिटी कहे जाने के पीछे का कारण यहां के घर हैं. इस शहर में मौजूद सभी घरों नीले रंग से रंगा गया है. यहां तक कि महलों में भी नीलें रंग के ही पत्थर लगे हुए हैं. रेगिस्तान के बीच बसा यह शहर पहले मारवाड़ के नाम से भी जाना जाता था.
5/5
![जानकारों का कहना है कि घरों पर नीला रंग होने का मुख्य कारण इस रेतीले शहर में पड़ने वाली भयंकर गर्मी है. इसी कारण तपती गर्मी से बचने के लिए यहां पर स्थानीय लोगों ने घरों को नीले रंग से पेंट किया है. वहीं दूर से देखने पर ये शहर पूरा नीला दिखता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/07/34e687e40ce19c6d82369f1f52e71a133713f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानकारों का कहना है कि घरों पर नीला रंग होने का मुख्य कारण इस रेतीले शहर में पड़ने वाली भयंकर गर्मी है. इसी कारण तपती गर्मी से बचने के लिए यहां पर स्थानीय लोगों ने घरों को नीले रंग से पेंट किया है. वहीं दूर से देखने पर ये शहर पूरा नीला दिखता है.
Published at : 07 Jan 2024 01:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)