भारतीय नोटों पर ये तस्वीरें क्यों छापी गईं, क्या इनका महत्व जानते हैं आप
एक रुपये का नोट सरकार ने 30 नवंबर 1917 को छापा था, इसके पीछे एक तेल अन्वेषण स्थल की फोटो छपी है. सबसे बड़ी बात की एक रुपये का नोट आरबीआई नहीं बल्कि वित्त मंत्रालय छापता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब 2 रुपये के नोट की छपाई बंद हो गई है. हालांकि, पुराने दो रुपये के नोटों पर आप देखेंगे कि इसके अगले भाग में 'अशोक प्रतीक' की फोटो है और नोट के पीछले भाग में भारत के पहले सैटेलाइट आर्यभट्ट की फोटो है. कहते हैं ये नोट विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत की प्रगति को दर्शाता है.
5 रुपये के नोट की भी छपाई आरबीआई ने बंद कर दी है. इस नोट के आगे वाले हिस्से में महात्मा गांधी की तस्वीर है और पिछले हिस्से पर खेत की जुताई करते एक किसान की तस्वीर है. यह नोट भारत की अर्थव्यवस्था में कृषि के महत्व को दर्शाता है.
एक दस रुपये के नोट की छपाई की कीमत लगभग 96 पैसे आती है. 10 रुपये के नोट के अगले हिस्से पर आपको गांधी जी की तस्वीर दिखाई देगी और उसके पिछले हिस्से में आपको कोणार्क सूर्य मंदिर के पहिये और स्वच्छ भारत के लोगो की फोटो दिखाई देगी.
20 रुपये के नोट के अगले हिस्से में आपको महात्मा गांधी की फोटो देखने को मिलेगी और इसके पिछले हिस्से में आपको एलोरा की गुफाओं का दृश्य देखने को मिलेगा.
50 रुपये के नए नोट के अगले हिस्से में गांधी जी की तस्वीर दिखाई देगी और इसके पिछले हिस्से में आपको 'स्वच्छ भारत' के लोगो और हम्पी (कर्नाटक) के रथ की छवि दिखाई देगी.
100 रुपये के नए नोट के आगे आपको गांधी जी की तस्वीर दिखाई देगी, वहीं इस नोट के पीछे आपको रानी की वाव की तस्वीर दिखाई देगी, जो गुजरात के पाटन जिले में है.
200 रुपये के नोट के आगे वाले हिस्से में आपको गांधी जी की तस्वीर दिखाई देगी. वहीं इसके पिछले हिस्से में आपको प्रसिद्ध सांची स्तूप की फोटो दिखाई देगी.
500 रुपये के नए नोट के अगले हिस्से पर आपको गांधी जी की तस्वीर दिखाई देगी. वहीं इसके पिछले हिस्से पर आपको स्वच्छ भारत का लोगो और दिल्ली के लाल किला की तस्वीर दिखाई देगी.
2 हजार के नोट के अगले हिस्से पर आपको गांधी जी की तस्वीर दिखाई देगी और इसके पिछले हिस्से पर आपको मंगलयान की तस्वीर दिखाई देगी. इस मंगलयान को 5 नवंबर, 2013 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा लॉन्च किया गया था. इस नोट पर छपी तस्वीर भारत की वैज्ञानिक समृद्धि को दर्शाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -