हमारी वजह से पूरी तरह खत्म हो जाएगी अंटार्कटिका में रहने वाली पेंगुइन की पूरी एक प्रजाति? रिसर्च में वजह आई सामने
जिसका आधा जीवन धरती पर तो आधा समुद्रों में बितता है. हालांकि अब इनकी एक प्रजाति पर खतरा मंडरा रहा है. वो भी हमारी वजह से.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल ब्रिटिश अंटार्कटिक सर्वेे केे अनुसार, पेंगुइन की एम्परर प्रजाति अब खत्म होने की कगार पर है.
वैज्ञानिकों के अनुसार, इसके पीछे की वजह हमारे द्वारा लगातार काटे जा रहे पेड़ों के चलते और अन्य कामों की वजह से बढ़ रही ग्लोबल वार्मिंग है.
वैज्ञानिकों का मानना है कि ग्लोबल वार्मिंग के चलते आने वाले पेंगुइन की इस प्रजाति का 80 प्रतिशत हिस्सा विलुप्त हो जाएगा.
वैज्ञानिकों ने पाया है कि एम्परर की कालोनियां पिछले 4 सालों में समुद्री बर्फ के नुकसान से प्रभावित हो रही हैं. जिसके चलते पैदा हुए पेंगुइन बड़े होनेे से पहले ही खत्म हो रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -