स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा! तेज दिमाग वाले स्टूडेंट्स आगे चलकर पीने लगते हैं शराब
तेज दिमाग बच्चों के भविष्य के बारे में बता सकता है. अरे ये हम नहीं कह रहे, बल्कि ये एक नई रिसर्च में दावा किया गया है. दरअसल इस नई रिसर्च के मुताबिक किशोरों का ज्यादा आईक्यू बता सकता है कि वे भविष्य में शराब पीने लगेंगे या नहीं?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल एल्कोहल एंड एल्कोहिज्म में एक नई स्टडी प्रकाशित की गई है. खासकर श्वेत अमेरिकी महिलाओं और पुरुषों पर की गई इस स्टडी के मुताबिक, जिन बच्चों का आईक्यू यानी इंटेलिजेंट कोशेट कॉलेज के पहले साल में ज्यादा होता है, उनमें यह संभावना ज्यादा होती है कि वे वयस्क होने पर नियमित रूप से शराब पीने लगेंगे.
इस रिसर्च का मकसद किशोरों की बौद्धिक क्षमता और मध्या आयु में शराब के सेवन के बीच संबंध आंकलन करना तथा इस संबंध के संभावित कारकों का पता लगाना था.
खास बात ये है कि इस स्टडी से ये खुलासा नहीं हो सका कि व्यक्ति का आईक्यू देखकर पता नहीं लगाया जा सकता कि वो भविष्य में ज्यादा शराब पीएगा या कम.
रिसर्च में पाया गया कि मास्टर्स कंप्लीट होने के 48 साल बाद 2004 में प्रतिभागियों ने बताया कि उन्होंने पिछले महीने में कितने मादक पदार्थों का सेवन किया है. या एक सत्र में उन्होंने कितने मादक पदार्थ पिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -