इस देश में होने वाला है शानदार बुफे फेस्टिवल, सिर्फ बंदरों को मिला इनविटेशन
एक ऐसा देश है, जहां शानदार बुफे फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है, लेकिन उस इवेंट में किसी इंसान को इनवाइट नहीं किया जाता है. बता दें यह भारत में नहीं हो रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफेमस वार्षिक लोपबुरी मंकी बुफे फेस्टिवल इस साल 26 नवंबर को 10.00 बजे, 12.00 बजे, 14.00 बजे और 16.00 बजे होने जा रहा है. जिस देश में यह आयोजन हो रहा है, उसका नाम थाइलैंड है.
लोपबुरी शहर के वाट फ्रा प्रांग सैम योट मंदिर और सैन फ्रा कान श्राइन में यह आयोजन किया जाएगा, वहां कई बंदर रहते हैं, उसमें बंदरों के लिए फलों और स्नैक्स से भरी भोज मेजें लगाई जाएंगी.
पहली बार 1988 में एक स्थानीय उद्यमी के विचार के रूप में आयोजित, यह दावत बंदरों को “थैंक यू” कहने का एक तरीका है, जो वर्षों से पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं और प्रांत का प्रतीक बन गए हैं.
बैंकॉक से सिर्फ 150 किलोमीटर उत्तर में लोपबुरी शहर अपने खूबसूरत ऐतिहासिक स्थलों के लिए मशहूर है. वाट फ्रा प्रांग सैम योट मंदिर, लोपबुरी का एक फेमस प्लेस है. वहां एक बैनियन-खमेर कला-शैली का स्तूप है, जिसमें तीन प्रांग टॉवर एक ही पंक्ति में एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. सैन फ्रा कान श्राइन लोपबुरी प्रांत का मुख्य मंदिर है, जहां लोग आशीर्वाद मांगने आते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -