यहां बन रहा है लकड़ी का शहर, जानिए स्टॉकहोम वुड सिटी की क्या होंगी खासियत
दरअसल, स्वीडन अपने यहां पहली वुडन सिटी बनाने की योजना बना रहा है. स्वीडन ने ऐलान किया है कि वह दुनिया का सबसे बड़ा लकड़ी का शहर बनाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकहा जा रहा है कि स्वीडन सिक्ला में स्टॉकहोम वुड सिटी का निर्माण करेगा. इस शहर को पूरी तरह से लकड़ी का शहर बनाने के पीछे डेनिश स्टूडियो हेनिंग लार्सन और स्वीडिश फर्म व्हाइट आर्किटेक्टर का दिमाग बताया जा रहा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो ये शहर 250,000 वर्ग किलोमीटर में फैला होगा. रियल एस्टेट डेवलपर एट्रियम लजंगबर्ग ने मीडिया को बताया कि ये दुनिया का सबसे बड़ा लकड़ी का शहर होगा.
इस अनोखे शहर को बनाने का काम साल 2025 में शुरू किया जाएगा. कहा जा रहा है कि 2025 में ये काम शुरू होगा और 2027 तक इसे बना भी लिया जाएगा.
इस शहर में मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो इसमें 7000 नए कार्यालय और 2000 नई हाउसिंगग यूनिट बनाई जाएंगी. इसके साथ ही इस शहर में कई स्टोर और स्टोरेंट्स भी खोले जाएंगे. वहीं आपको बता दें कि इसे 25 ब्लॉकों में डिवेलप किया जाएगा.
इस अनोखे शहर को बनाने में लगभग 12 बिलियन डॉलर यानी 11,486 करोड़ रुपये की लागत आएगी. स्टॉकहोम वुड सिटी बनने के बाद ये दुनिया का सबसे बड़ा लकड़ी का शहर होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -