Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पैंट, चश्मा सहित दुनिया की सबसे पुरानी 10 चीजें, कौन सी चीज कितने साल पुरानी है और कहां मिली
यह है दुनिया का सबसे पुराना पैंट. यह पश्चिमी चीन में पाया गया था. इसकी उम्र करीब 3300 साल है. यह पैंट बताता है कि उस वक्त लोग किस तरह के कपड़ों का इस्तेमाल करते थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअर्मेनिया की एक गुफा में मिला था दुनिया का सबसे पुराना जूता, जिसे काउहाइड मोकासिन कहते हैं. यह 5500 साल पुराना है. इस जूते को घास और भेड़ के सूखे गोबर द्वारा संरक्षित कर के रखा गया था.
कनाडा में एक धूप का चश्मा मिला जो 800 साल पुराना है. इसे बैफिन द्वीप पर खोजा गया. वैज्ञानिक मानते हैं कि इस चश्में का इस्तेमाल बर्फ पर पड़ने वाली धूप से उठने वाली रोशनी से बचने के लिए किया जाता रहा होगा.
यह कॉन्डम भेड़ की खाल से बना है. कहते हैं इसका इस्तेमाल 1640 में स्वीडन में किया गया था. इसे गर्म दूध से साफ करके कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है.
क्या आप यकीन करेंगे कि च्विंगम जैसी चीज आज से 5 हजार साल पहले भी हुआ करती थी. उस वक्त इसे बर्च की खाल से बनाया जाता था, इसका इस्तेमाल मुंह के छाले को ठीक करने के लिए किया जाता है.
यह सिक्का 2700 साल पुराना है. यह तुर्की के प्राचीन हेलेनिक शहर में मिला था. यह इकलौता सिक्का है, जिसके पूरे तरफ शेर के पूरे सिर को बनाया गया है.
इटली में 510 साल पुराना ग्लोब मिला है. इसे शुतुरमुर्ग के अंडे की सतह पर बनाया गया है.
कहते हैं इस ब्रा का इस्तेमाल 1390 से 1485 के बीच ऑस्ट्रिया में किया गया था. हालांकि, इससे पहले के भी समय में ब्रेस्ट बैग के इस्तेमाल की बात सामने आती है, लेकिन आज तक उन्हें कभी देखा नहीं गया.
कहते हैं इस पर्स के ऊपर सजावट के लिए कुत्ते के दांत लगाए गए हैं. यह 4500 साल पुराना पर्स जर्मनी में मिला था.
ऐसे देखें तो बांसुरी भगवान कृष्ण बजाते थे. लेकिन उनकी बांसुरी कभी मिली नहीं. हालांकि, दक्षिणी जर्मनी में 40,000 साल पुरानी गिद्ध की हड्डी से बनी बांसुरी मिली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -