एक्सप्लोरर
ये है दुनिया की सबसे छोटी गाय, पहली झलक में तो लगेगा जैसे कोई डॉगी हो! देखिए तस्वीरें...
गाय के बारे में हम बचपन से किताबों में पढ़ते आए हैं. गाय की कई नस्ले हैं, जो छोटी-बड़ी होती हैं. लेकिन क्या आपने दुनिया की सबसे छोटी गाय के बारे में सुना है? पहली झलक में यह किसी कुत्ते जैसी लगेगी.
![गाय के बारे में हम बचपन से किताबों में पढ़ते आए हैं. गाय की कई नस्ले हैं, जो छोटी-बड़ी होती हैं. लेकिन क्या आपने दुनिया की सबसे छोटी गाय के बारे में सुना है? पहली झलक में यह किसी कुत्ते जैसी लगेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/4b2759a28ee165d7c99951975e466d5f1687414285032580_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रानी गाय दुनिया की सबसे छोटी गाय है
1/5
![बांगलादेश की रानी नाम की गाय अपने छोटे कद के लिए दुनियाभर में मशहूर है. इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. हालांकि, रानी गाय का असामयिक निधन हो चुका है. जिसके बाद ही रानी को सबसे छोटी गाय के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दिया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/3e2ba93362ce4877b11b9a406ad5112d49ee2.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बांगलादेश की रानी नाम की गाय अपने छोटे कद के लिए दुनियाभर में मशहूर है. इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. हालांकि, रानी गाय का असामयिक निधन हो चुका है. जिसके बाद ही रानी को सबसे छोटी गाय के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दिया गया.
2/5
![रानी गाय की लंबाई महज 20 इंच यानी कि 50.8 सेंटीमीटर थी. रानी गाय इतनी पॉपुलर थी कि उसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग सफर करके आते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना काल में लॉकडाउन होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग इसे देखने आए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/5c0561a2b7d19cf77519ece0eecfb210d7965.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रानी गाय की लंबाई महज 20 इंच यानी कि 50.8 सेंटीमीटर थी. रानी गाय इतनी पॉपुलर थी कि उसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग सफर करके आते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना काल में लॉकडाउन होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग इसे देखने आए थे.
3/5
![गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, 19 अगस्त 2021 को पेट में सूजन के कारण रानी की मृत्यु हो गई थी. रानी भुट्टी या भुट्टानी नस्ल की गाय थी. जिसका वजन सिर्फ 26 किलोग्राम था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/f9c5cb9b1b88027da75532d34eab150e4cee1.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, 19 अगस्त 2021 को पेट में सूजन के कारण रानी की मृत्यु हो गई थी. रानी भुट्टी या भुट्टानी नस्ल की गाय थी. जिसका वजन सिर्फ 26 किलोग्राम था.
4/5
![भुट्टी गायों को उनके मांस के लिए बेशकीमती माना जाता है, हालांकि, रानी के मालिक काजी सुफियान को तुरंत एहसास हुआ कि उसे इस उद्देश्य के लिए नहीं बेचा जा सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/904caad92bd3fe2345b984e49b666e3142203.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भुट्टी गायों को उनके मांस के लिए बेशकीमती माना जाता है, हालांकि, रानी के मालिक काजी सुफियान को तुरंत एहसास हुआ कि उसे इस उद्देश्य के लिए नहीं बेचा जा सकता है.
5/5
![उन्हे लगा कि रानी बाकी भुट्टी गायों से अलग है. उन्होंने इसकी उम्र दो साल होने तक इंतजार किया. जब उन्हें लगा कि यह अब तक कि सबसे छोटी गाय है. तब उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसके लिए आवेदन किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/e09169a1ddbff612c2ac5c6f484482d0204bc.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्हे लगा कि रानी बाकी भुट्टी गायों से अलग है. उन्होंने इसकी उम्र दो साल होने तक इंतजार किया. जब उन्हें लगा कि यह अब तक कि सबसे छोटी गाय है. तब उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसके लिए आवेदन किया.
Published at : 22 Jun 2023 11:42 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)