भारत में बनने वाली ये है दुनिया की बेस्ट व्हिस्की, जानें इसके बनने की प्रकिया
शराब उत्पादन और उसके निर्माण में पश्चिमी देशों का वर्चस्व सदियों से रहा है. लेकिन भारत के हरियाणा राज्य में बनने वाली इंद्री ने एक बार फिर दुनिया की सबसे बेहतरीन व्हिस्कियों के बीच अपना नाम दर्ज कराया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि इंद्री ट्रिनी ने अमेरिका के प्रसिद्ध एल्को-बेव प्लेटफॉर्म वाइनपेयर की ओर से दिया जाने वाला बेस्ट ‘न्यू वर्ल्ड’ व्हिस्की का खिताब जीता है. इससे पहले इंद्री के दिवाली कलेक्टर एडिशन को 2023 में दुनिया की सबसे बड़ी व्हिस्की प्रतियोगिताओं में से एक में डबल गोल्ड बेस्ट का अवार्ड मिला था. इस प्रतियोगिता में हर साल दुनिया भर से 100 से ज्यादा प्रकार की व्हिस्की शामिल होती हैं.
2021 में लॉन्च होने के बाद से इंद्री-ट्रिनी लगातार लोगों के बीच लोकप्रिय हो रही है. इस व्हिस्की ने दो साल के अंदर ही 14 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर लिया है. भारत में बनने वाली इस व्हिस्की की डिमांड पूरी दुनिया में होती है.
बता दें कि पिकाडिली डिस्टिलरीज नाम की कंपनी ने इस व्हिस्की को साल 2021 में हरियाणा में पहली बार लॉन्च किया था. जिसके बाद से लगातार इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है. ये शराब भारत के 19 राज्यों और दुनिया के 17 देशों में उपलब्ध है.
इंद्री व्हिस्की भारत में अलग अलग राज्यों में अलग-अलग कीमत पर बिकती है. इंद्री सिंगल मॉल्ट इंडियन व्हिस्की को अगर आप उत्तर प्रदेश में खरीदते हैं तो ये आपको 3100 रुपये के आस पास मिलेगी. जबकि, अगर आप इसे महाराष्ट्र में खरीदते हैं तो ये आपको 5100 रुपये के आसपास मिलेगी. हालांकि एबीपी न्यूज कभी भी शराब पीने का समर्थन नहीं करता है. शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -