दुनिया में ये 5 देश हैं सबसे ज्यादा कमजोर! देखें लिस्ट
गैबॉन (Gabon): गैबॉन की गिनती दुनिया के सबसे छोटे देशों में होती है. यहां की आबादी लगभग 20 लाख है. गैबॉनके पास मात्र 5000 सैनिकों की एक छोटी सी सेना है. गैबॉन के पास अपने खुद के 23 एयरक्राफ्ट हैं. गैबॉन देश चारों ओर से अंटार्कटिका महासागर से गिरा हुआ है, जहां इसने खुद के 5 बंदरगाह बना रखे हैं. गैबॉन का क्षेत्रफल 260000 किलोमीटर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमॉरिटानिया (MAURITANIA): मॉरिटानिया की आबादी लगभग 39 लाख है. मॉरिटानिया के पास कुल सैनिकों की सांख्य 16 हजार है . इस देश के पास कुल 26 विमान और चार अटैक हेलीकॉप्टर हैं. इसके अलावा मॉरिटानिया के पास अपने खुद के 35 लड़ाकू टैंक भी हैं. मॉरिटानिया का क्षेत्रफल 10 लाख किलोमीटर है.
सोमालिया (SOMALIA): सोमालिया की आबादी लगभग 1 करोड़ 15 लाख है. सोमालिया के पास 20 हज़ार लोगों की एक आर्मी है. इस देश का क्षेत्रफल 6 लाख किलोमीटर है. सोमालिया के पास अपना कोई अटैक हेलिकॉप्टर नहीं है.
एलसाल्वाडोर (El Salvador): एलसाल्वाडोर देश की आबादी लगभग 62 लाख है. एलसाल्वाडोर पास 35 हजार की संख्या वाली एक सेना, 51 विमान और 30 हेलीकॉप्टर भी हैं.
केन्द्रीय अफ़्रीकी गणराज्य (CENTRAL AFRICAN REPUBLIC): अफ्रीका के इस देश की आबादी लगभग 57 लाख है. इस देश के पास 7 हजार 150 लोगों की एक सेना मौजूद है. इस देश के पास 3 एयरक्राफ्ट, एक अटैक हेलीकॉप्टर है और 4 टैंक मौजूद हैं. यहां एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए रेलवे तक की सुविधा नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -