भारत के इस राज्य में है दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क, तस्वीरें देख रह जायेंगे हैरान!
दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क राजस्थान के जोधपुर में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान का भड़ला सोलर पार्क विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क है.(सांकेतिक तस्वीर)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह सोलर पार्क 14 हजार एकड़ यानि करीब 50 हजार वर्ग किमी में फैला हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां 18 बड़ी कंपनियों के 36 सोलर प्लांट लगे हुए है. पहले कर्नाटक का पावागढ़ सोलर पार्क सबसे बड़ा था.(सांकेतिक तस्वीर)
सूरज की रोशनी से यहां 2245 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है. मेरकॉम इंडिया संस्था ने भड़ला को विश्व का सबसे बड़ा सोलर प्लांट घोषित किया था.(सांकेतिक तस्वीर)
यह सोलर पार्क चार फेज में विकसित हुआ है. पहले दो फेज राजस्थान अक्षय ऊर्जा की राजस्थान सोलर पार्क डवलपमेंट कंपनी लि. ने विकसित किया है.(सांकेतिक तस्वीर)
तीसरा फेज राजस्थान सरकार व आईएलएंडएफएस एनर्जी की जॉइंट वेंचर कंपनी सौर्य ऊर्जा ने बनाया और चौथे फेज को राजस्थान सरकार व अडाणी एंटरप्राइजेज की अडाणी रिन्युएबल पार्क कंपनी ने विकसित किया है.
अगर आप गूगल मैप पर भड़ला सोलर पार्क सर्च करके उसे सैटेलाइट मोदी पर देखेंगे, तो इसका आकार देखकर यकीनन आप भी हैरान रह जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -