इजराइल में बनी दुनिया की सबसे खतरनाक बंदूक, पलक झपकते ही दुश्मन को कर देती है नेस्तनाबूद
सबसे पहले हम आपको उजी सबमशीन गन के बारे में बताते हैं. इजराइल में बनी ये गन अपने कॉम्पैक्ट साइज के लिए लोकप्रिय है. इसके साथ ही ये इतनी घातक है कि इसके सामने किसी भी दुश्मन का टिक पाना लगभग नामुमकिन है. गुरिल्ला लड़ाकों और स्पाई एजेंट्स का ये सबसे पसंदीदा हथियार है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरे नंबर पर आयरन डोम है. ये अपने तरह का एक खास हथियार है जिसे इजराइल के दक्षिणी क्षेत्र में इसे लगाया गया है. सबसे बड़ी बात ये है कि आयरन डोम करीब 70 किमी दूर से ही किसी रॉकेट का पता लगा कर उसे नष्ट कर सकता है. आपको बता दें, नवंबर 2012 में 8 दिनों के अंदर इसने 421 मिसाइलों को मार गिराया था.
तीसरे नंबर पर है F16I सूफा फाइटर जेट. इस फाइटर जेट में कई घातक हथियार हैं और एक खास रडार है. इसके साथ ही इजराइल के पास ऐसे हेलमेट हैं, जिसके जरिए वह सिर्फ देख कर दुश्मनों पर निशाना लगा सकते हैं.
चौथे नंबर पर है एक खास प्रकार का ड्रोन. कई सेंसर और खतरनाक हथियारों से लैस ये ड्रोन अपने टार्गेट को पलक झपकते ही खत्म करने की क्षमता रखत है. सबसे बड़ी बात कि ये ड्रोन एक दिन से ज्यादा समय तक हवा में बने रह सकते हैं.
पांचवें नंबर पर है मार्कवा MK4 टैंक. इस घातक टैंक में 120 एमएम की स्मूथबोर गन लगी हुई है. इसके साथ ही इसमें लेजर वॉर्निंग सिस्टम और स्मोक स्क्रीन ग्रेनेड्स भी लगे हैं. आपको बता दें इसमें लगी 120 एमएम की स्मूथबोर गन HEAT और सैबोट राउंड के साथ-साथ LAHAT एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों को फायर करने में सक्षम है.
6वें नंबर पर है डर्बी मिसाइल. यह मिसाइल इजराइल के लिए बेहद खास है. दुनिया के कई लड़ाकू विमानों में इस मिसाइल का प्रयोग किया जाता है. खुद इजराइल भी इसका प्रयोग करता है. इसे हवा से हवा में मार करने वाली दुनिया की सबसे बेहतरीन मिसाइलों में से ये एक माना जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -