समुद्र के ये जीव दूसरी दुनिया से आए हैं? एक बार देख लिया तो सपने भी भयानक आएंगे
पहले नंबर पर है ग्रीनलैंड शार्क. ग्रीनलैंड शार्क दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी शार्क है. गोली की रफ्तार से तैरने वाली ये शार्क देखने में इतनी डरावनी है कि एक बार अगर इससे आपका सामना हो जाए तो आप दोबारा समुद्र में नहीं उतरेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरे नंबर पर है गोब्लिन शार्क. गोब्लिन शार्क अन्य शार्क के मुकाबले ज्यादा भयावह दिखाई देती है. इसके दांत देखकर आप निश्चित रूप से डर जाएंगे. ये मछली समुद्र में लगभग 4 हजार फीट नीचे रहती है. यही वजह है कि इसे जल्दी कोई देख नहीं पाता.
तीसरे नंबर पर है डीमन कैट शार्क. अपने नाम के अनुसार ये शार्क देखने में काफी डरावनी लगती है. इसकी आंखें एक दम भूतिया है. अंधेरे में चमकती ये आंखें आपको डराने के लिए ही बनी हैं. काले रंग की ये शार्क समुद्री भूत के नाम से भी जानी जाती है.
चौथे नंबर पर है स्वेल शार्क. स्वेल शार्क के अंदर एक खासियत होती है कि वह समुद्र की सतह पर जिस तरह की लाइट होती है उस तरह के रंग में आ जाती है. यानी अदर समुद्र के सतह पर हरी लाइट है तो इसका शरीर भी आपको हरा दिखाई देगा.
पांचवें नंबर पर है Cookie-Cutter Shark. अब तक की लिस्ट में ये शार्क सबसे ज्यादा डरावनी है. इसके नुकीले दांत शिकार को चबा जाते हैं. समुद्र में लगभग 3 हजार फीट नीचे रहने वाला ये जीव कई बार इंसानों पर भी हमला कर देता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -