Most Expensive Shoes: दुनिया के वो महंगे जूते जिनकी कीमत सुनकर ही चौंक पड़ेंगे आप! यहां देखें लिस्ट
Rita Hayworth Heels : एक अवॉर्ड फ़ंक्शन के दौरान हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रीटा हेवर्थ ने ये महंगी स्टिलेटोस पहनी थीं. इन्हे Stuart Weitzman ने डिज़ाइन किया था. इनकी क़ीमत 22 करोड़ रुपये के क़रीब बताई जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRuby Slippers : मशहूर ज्वेलरी डिज़ाइनर हैरी विंस्टन के बेटे रॉन विंस्टन ने हॉलीवुड फ़िल्म ‘द विजार्ड ऑने ओज़’ की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर ये स्लीपर्स पहनी थी. इन्हे यंग डोरोथी ने डिज़ाइन किया था, जिनकी क़ीमत करीब 22 करोड़ रुपये थी.
Debbie Wingham High Heels : इन्हे Debbie Wingham ने डिज़ाइन किया था. इन शूज़ (स्टिलेटोस) की क़ीमत 15.1 मिलियन डॉलर यानी लगभग 110 करोड़ रुपये है. ये स्टिलेटोस लेदर और 24 कैरट गोल्ड की लेयर से बने हुए होते हैं.
Moon Star Shoes : ये दुनिया के सबसे महंगे जूते (स्टिलेटोस) हैं, जिन्हे Antonio Vietri ने डिज़ाइन किया था. इनकी क़ीमत 19.9 मिलियन डॉलर यानी लगभग 145 करोड़ रुपये है.
Diamond Shoes : जाडा दुबई और पैशन ज्वैलर्स ने मिलकर दुनिया के दूसरे सबसे महंगे शूज़ (स्टिलेटोस) का निर्माण किया. इनकी क़ीमत 17 मिलियन डॉलर यानी लगभग 124 करोड़ रुपये है. इन शूज़ में 15 कैरेट डी ग्रेड हीरे जड़े हुए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -