51 करोड़ में बिकी यह घड़ी, आखिर इसमें ऐसा क्या खास था? पढ़िए...
नीलामी में इस घड़ी को एक व्यक्ति ने 62 मिलियन डॉलर यानी करीब 51 करोड़ रुपये में खरीदा है. हॉन्ग कॉन्ग के एक शौकीन संग्रहकर्ता ने यह घड़ी खरीदी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशख्स ने यह घड़ी 4.8 करोड़ HKD यानी हॉन्ग कॉन्ग डॉलर में खरीदी है. जिसकी भारतीय रुपयों में कीमत लगभग 51 करोड़ रुपये है.
दरअसल, इस घड़ी की खासियत यह है कि इसे चीन के किंग वंश के आखिरी राजा ने पहनी थी. मशहूर ऑस्कर विजेता फिल्म 'द लास्ट एंपरर' भी उसी राजा पर बनी थी.
इस घड़ी को पातेक फिलिपे कंपनी ने बनाया था. खास बात यह है कि घड़ी के लिए नीलामी सिर्फ छह मिनट में ही हो गई. मात्र 6 मिनट में ही इस घड़ी की बिक्री हो गई.
नीलामी करने वाली कंपनी फिलिप्स एशिया का कहना है कि घड़ी के लिए कई लोगों ने बोली लगाई थी. फिलिप्स एशिया के थॉमस पेराजी के मुताबिक, अब तक किसी भी राजा की घड़ी को इतनी कीमत नहीं मिली है. इसकी तरह की दुनिया में सिर्फ आठ घड़ियां ही मौजूद हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -