गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुई दुनिया की सबसे छोटी गांठ, जानिए किसने और क्यों बनाया इसे
हम जिस गांठ की बात कर रहे हैं वो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गई है. हालांकि, ये गांठ जानबूझ कर नहीं बनाई गई है. बल्कि ये गलती से बनी है. लेकिन गलती से बनी इस गांठ का प्रयोग अब बड़े-बड़े कामों में किया जा सकेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, ये गांठ रस्सी वाला नहीं बल्कि केमिस्ट्री वाला है. वैज्ञानिकों ने एक रासायनिक प्रयोग के दौरान गलती से 54 परमाणुओं को मिला कर एक गांठ या फिर नॉट बना दी.
ये नॉट तीन पत्तियों वाले लौंग की तरह दिखती है. वैज्ञानिकों का मानना है कि इस गांठ का प्रयोग आने वाले समय में मेडिकल के क्षेत्र में किया जाएगा. तीन बार में बनी इस गांठ के लूड एंड्स है हीं नहीं और यह मैथेमैटिकल नॉट थ्योरी पर भी खरी उतरी है.
आपको बता दें, कनाडा कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ओंटारियो और चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेस के रिसर्च ने इस नए रिकॉर्ड को बनाया है.
इन लोगों ने 2020 के उस गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा है जिसे चीन के एक केमिस्ट ने 69 परमाणुओं की मदद से बनाया था.
आपको बता दें, ये गांठ तब बनी जब वैज्ञानिक कैटेनैने बनाने की कोशिश कर रहे थे. दरअसल, ये प्रयोग करते समय उनसे गलती से एक ट्रेफॉइल नॉट बन गई, जो गोल्ड एसिटायलाइड और डाइफोसफीन लिगैंड को जोड़ रही थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -