इन 10 देशों में जाने के लिए नहीं पड़ेगी वीजा की जरूरत, भारतीय पासपोर्ट ही होगा काफी
सेंट लूसिया: यदि आप 45 दिनों तक किसी विदेशी देश की यात्रा करना चाहते हैं, तो सेंट लूसिया एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इस कैरेबियन द्वीप राज्य के मनमोहक प्राकृतिक दृश्य दर्शनीयता के लिए पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसेशेल्स: अफ्रीकी द्वीपसमूह में सबसे छोटा आबादी वाला देश सेशेल्स है. इस देश की यात्रा आप आसानी से बिना वीजा के कर सकते हैं.
मॉरीशस: हरा-भरा जंगल, सुंदर समुद्र तट और विविध प्रकार के जीव-जंतु से भरा मॉरीशस एक देश है, जहां आप बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. आप वीजा ऑन अराइवल के माध्यम से 60 दिन की वीजा आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
मालदीव: बहुत से लोग मालदीव जाकर अपनी छुट्टियां एंजॉय करना चाहते हैं. यहां भी आप बिना वीजा के 30 दिनों तक आराम से छुट्टियां बिता सकते हैं.
स्वालबार्ड: नॉर्वे और नॉर्थ पोल के बीच स्थित, ये जगह नॉर्वेजियन द्वीपों का एक समूह है. आप यहां भी बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं.
नेपाल: अगर आप पहाड़ों के देश नेपाल घूमना चाहते हैं तो आप यहां बिना वीजा के 90 दिनों के लिए जा सकते हैं.
भूटान: भूटान की यात्रा के लिए भी वीजा की आवश्यकता नहीं होती. आप यात्रा से पहले या एयरपोर्ट पर पहुंचकर वीजा प्राप्त कर सकते हैं.
श्रीलंका: श्रीलंका, द्वीपों से भरा हुआ एक सुंदर देश है, जहां आप बिना वीजा के घूम सकते हैं. यदि आप कम बजट में बेहतरीन लोकेशन की तलाश में हैं, तो श्रीलंका एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
इंडोनेशिया: इंडोनेशिया एक खूबसूरत देश है. यहां भी आप बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. भारतीयों को इंडोनेशिया में 30 दिनों तक रहने के लिए वीजा ऑन अराइवल मिल सकता है.
थाईलैंड: अगर आप थाईलैंड घूमने की इच्छा रखते हैं तो आप वीजा ऑन अराइवल के फायदे उठा सकते हैं. यहां जाने के लिए पहले से वीजा की आवश्यकता नहीं होती.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -