एक्सप्लोरर
क्यों चमकता है पासपोर्ट का पेपर, जानिए इसको बनाने में क्या होता है इस्तेमाल
आपने कभी विदेश यात्रा किया होगा तो आपको पासपोर्ट की अहमियत पता होगी. विदेश जाने के लिए पासपोर्ट का होना सबसे जरूरी होता है.क्या आप जानते हैं कि पासपोर्ट बनाने के लिए किस पेपर का इस्तेमाल होता है.

बता दें कि बिना पासपोर्ट और वीजा के कोई भी यात्री किसी भी देश की यात्रा नहीं कर सकता है. हालांकि कुछ जगहों पर ऑन अराइव वीजा की सुविधा है, लेकिन फिर भी पासपोर्ट की जरूरत होती है.
1/5

अगर आपने पासपोर्ट का इस्तेमाल किया होगा, तो आपने अंदर देखा होगा कि उसके पेज बाकी पेजों से थोड़े अलग और चमकीले होते हैं. क्या आप ये जानते हैं कि पासपोर्ट में किस पेपर का इस्तेमाल किया जाता है.
2/5

पासपोर्ट की मजबूती ऐसी होती है कि वो जल्दी खराब नहीं होता है. इतना ही नहीं उसके अंदर पेजों की सिलाई भी ऐसे होती है कि वो कभी अपने आप से नहीं फटता है. क्योंकि पासपोर्ट को सरकार बहुत बेहतरीन और मजबूती से तैयार करती है.
3/5

बता दें कि पासपोर्ट के अंदर इस्तेमाल होने वाले पेपर सुरक्षा के लिहाज से हर किसी को आसानी से नहीं मिल सकते हैं. इस पेपर को सरकार खास तरीके से तैयार कराती है. बता दें कि पासपोर्ट के अंदर का कागज़ स्काईलाइट जैसे जटिल और छेड़छाड़-रोधी पेपर से बना होता है.
4/5

पासपोर्ट के कागज़ के कुछ हिस्सों को हल्का और पतला बनाया जाता है. वहीं पासपोर्ट में फोटो के लिए इस्तेमाल होने वाला कागज़ चमकदार या मैट फ़िनिश वाला होता है. वहीं इसका वजन लगभग 200 GSM होता है.
5/5

इतना ही नहीं भारत सरकार कुल 4 तरह के पासपोर्ट जारी करता है. पहला ब्लू पासपोर्ट, दूसरा ऑरेंज पासपोर्ट, तीसरा व्हाइट पासपोर्ट और चौथा डिप्लोमेटिक पासपोर्ट होता है.
Published at : 19 Feb 2025 09:14 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion