समुद्र के एक लीटर पानी में होता है इतना नमक, सुनकर चौंक जाएंगे आप
दरअसल समुद्र के पानी में कई तरह के खनिज घुले हुए होते हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मात्रा में सोडियम क्लोराइड होता है, जिसे हम साधारण नमक कहते हैं. समुद्र के एक लीटर पानी में औसतन 35 ग्राम नमक घुला होता है यानी अगर आप समुद्र का एक लीटर पानी उबालकर सारा पानी उड़ा दें तो आपको लगभग एक चम्मच नमक मिलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब सवाल ये उठता है कि समुद्र के पानी में नमक कहां से आया? कहा जाता है बारिश का पानी जब चट्टानों पर गिरता है तो वह उनमें घुले हुए खनिजों को घोलकर ले जाता है. यह पानी नदियों के माध्यम से समुद्र में पहुंचता है और वहां खनिज जमा हो जाते हैं.
इसके अलावा ज्वालामुखी विस्फोट के दौरान भी कई तरह के खनिज समुद्र में पहुंचते हैं. वहीं कहा जाता है समुद्र तल से भी कई तरह के खनिज निकलते रहते हैं जो समुद्र के पानी में मिल जाते हैं.
हालांकि समुद्र के सभी हिस्सों में नमक की मात्रा समान नहीं होती. कुछ समुद्रों में नमक की मात्रा ज्यादा होती है, जबकि कुछ में कम. उदाहरण के लिए, मृत सागर में नमक की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जिसकी वजह से इसमें कोई जीव नहीं रह सकता.
समुद्र के पानी का खारा होना समुद्री जीवन के लिए बहुत जरुरी है. कई समुद्री जीवों को जीने के लिए खारे पानी की जरुरत होती है. इसके अलावा, समुद्र की लवणता समुद्र के तापमान और घनत्व को प्रभावित करती है, जो समुद्री धाराओं को चलाने में खास भूमिका निभाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -