यूट्यूब चैनल पर कितने सब्सक्राइबर होने के बाद पैसे मिलने लग जाते हैं?
अब लोग कमाई के चक्कर में अपने सब्सक्राइबर को बढ़ाने की कोशिश करते हैं. दरअसल, एक लिमिट के सब्सक्राइबर्स होने के बाद यूट्यूब के मॉनेटाइजेशन होने की प्रक्रिया स्टार्ट हो जाती है और आप अकाउंट को मॉनेटाइज कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिपोर्ट्स के अनुसार, यूट्यूब अकाउंट को मॉनेटाइज करने के लिए 500 सब्सक्राइबर्स की जरुरत होती है और अगर आप वीडियो एडवर्टाइजमेंट से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए 1000 सब्सक्राइबर्स जरूरी हैं.
लेकिन, ये बात भी जानना जरूरी है कि सिर्फ सब्सक्राइबर्स से कुछ फायदा नहीं होगा और इसके साथ ही कुछ शर्तों को फॉलो भी करना होता है.
इन शर्तों में शामिल है कि एक यूट्यूब चैनल के 4000 घंटे पब्लिक वॉच टाइम होना जरूरी है. साथ ही ये वॉच टाइम 12 महीने में होना चाहिए.
इसके अलावा 10 मिलियन पब्लिक यूट्यूब शॉर्ट व्यूज होने पर भी काम बन सकता है. ये काम 90 दिन में पूरा करना होगा.
कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 1 लाख सब्सक्राइबर्स होने के बाद 1800 डॉलर हर वीक के हिसाब से कमाए जा सकते हैं. यानी करीब डेढ़ लाख रुपये हर वीक के हिसाब से भी कमाई जा सकते हैं. बता दें कि कमाई व्यूज, कंटेट कई चीजों पर निर्भर करता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -