3,800 फीट की ऊंचाई पर 'टूटा' कांच का पुल, अटकी पर्यटकों की सांस
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआगे देखें चीन में शीशे से बने पुलों की अलग, अनोखी और रोमांचित करती दुनिया की चुनिंदा तस्वीरें
अच्छी बात यह है कि इन इफेक्ट्स को केवल वॉकवे के अंत में जोड़ा गया था, ना कि पुल की पूरी लंबाई तक और नहीं तो लोगों की हालत और भी खराब हो सकती थी.
लेकिन ऐसा कुछ नहीं था क्योंकि आसमान में 3,800 फीट की ऊंचाई पर एक प्रैंक के चक्कर में कांच के पैनलों में स्पेशल इफेक्ट्स जोड़े गए थे जिन्हें देखने पर ऐसा लगता था कि वो टूटे हुए हैं. इसे और ज्यादा रियल बनाने के लिए ‘क्रैकिंग’ साउंड भी लगाया गया था. प्रैंक करने वाले लोग पर्यटकों को मौत के लिए डरा रहे थे.
एक देश के तौर पर चीन वैसे तो कई कांच के पुलों का घर है, लेकिन पर्यटकों के लिए एक पुल अबतक का सबसे ज्यादा खतरनाक पुल साबित हुआ. दरअसल हुआ यूं कि उत्तर चीन के हूबेई प्रांत में ईस्ट ताइंग ग्लासवॉक पर चलते समय पर्यटकों को तब शॉक लगा जब उनके वजन से कांच के पैनल टूटने लगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -