गोवा घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले ये खबर पढ़ लें
बताते चलें, हर साल 60 लाख से ज्यादा पर्यटक गोवा पहुंचते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदो अलग-अलग मामलों में 17 जून को सेल्फी लेते समय तमिलनाडु निवासी दो पर्यटकों की मौत हो गई थी.पर्यटन मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि इस घटना ने नो सेल्फी जोन बनाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
इसके बाद वहां लगे झंडों पर चित्रित दिशा-निर्देश, आपातकालीन निशुल्क फोन नंबर और क्या करना चाहिए' और 'क्या नहीं करना चाहिए' के निर्देश लिखे जा रहे हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
दक्षिण गोवा में एगोंडा, बोगमालो, होलेंट, बाइना, जापाना गार्डन, बेतुल, कनगिनिम, पालोलेम, खोला, काबो डे रामा, पोलेम, गल्गीबाग, तालपोना और रागबाग (सभी समुद्र तट) चिह्नित किए हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
एजेंसी ने 24 सेल्फी जोन्स को चिह्नित किया है. इनमें उत्तर गोवा में बागा रिवर, डोना पॉला जेट्टी, सिंकेरिम फोर्ट, अंजना, वागाटर, मोर्जिम, अश्वेम, अरमबोल, केरिम और बांबोलिम और सिरिदाओ के बीच (सभी समुद्र तट) हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
फिसलन भरी और पथरीली जगह पर फोटोग्राफी लेने के दौरान यहां अक्सर दुर्घटना हो जाती है. यहां समुद्र तटों पर मौजूद पथरीली जगह फोटोग्राफी प्रेमियों को और भी आकर्षित करती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
निजी लाइफगार्ड एजेंसी 'दृष्टि मरीन' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रवि शंकर ने बताया कि समुद्र तटों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से बड़े स्तर पर नो सेल्फी जोन निर्धारित किए गए हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
गोवा में समुद्रतटों पर डूबने और अन्य घटनाओं के मामले बढ़ने के बाद राज्य के प्रसिद्ध समुद्र तटों पर 'नो सेल्फी जोन' निर्धारित किए गए हैं.अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -