Box Office: 200 करोड़ के पार पहुंचा 'गोलमाल अगेन' का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन
वर्ल्ड वाइड इस फिल्म की कलेक्शन की बात करें तो 'गोलमाल अगेन' ने रिलीज के पहले हफ्ते में 203 करोड़ रुपये की कमाई की है. निर्देशक रोहित शेट्टी ने एक बयान में कहा है, मुझे खुशी है कि 'गोलमाल अगेन' ने इस दिवाली पर खुशी, उत्साह और मुस्कराहट बिखेरी है. मैं 'गोलमाल' सीरीज की सफलता और उसे मिले प्यार के लिए दर्शकों का शुक्रगुजार हूं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह फिल्म दिवाली के एक दिन बाद 20 अक्टूबर को रिलीज हुई थी.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ‘गोलमाल अगेन’ को ‘सुपरहिट’ करार दिया है. ‘गोलमाल अगेन’ को फिल्म समीक्षकों ने मिली जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं.
फिल्म में अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू और तब्बू जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं.
इस तरह ‘गोलमाल अगेन’ ने सात दिनों में अब तक 136.07 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
छठे दिन बुधवार को इस फिल्म ने सिनेमाघरों में 10.05 करोड़ रुपए की कमाई की.
फिल्म ने पांचवें दिन मंगलवार को 13.25 करोड़ रुपए की कमाई की.
वहीं, सोमवार को चौथे दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 16.04 करोड़ रुपए बटोरे.
रविवार को तीसरे दिन फिल्म की कमाई 29.09 करोड़ रुपए की हुई.
फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 28.37 करोड़ रुपए का बिजनेस किया.
अजय देवगन, तब्बू, तुषार कपूर, अरशद वारसी, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू और परिणीति चोपड़ा स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार तरीके से चल रही है.
बता दें कि फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 30.14 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन यानि गुरुवार को 9.13 करोड़ रुपए का कारोबार किया है.
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है, लेकिन फिल्म रिलीज के 7वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -