GQ Awards: बॉलीवुड के अलावा इस कैटेगिरी में भी दिए गए अवॉर्ड
बॉलीवुड, फैशन, स्पोर्ट्स, बिजनेस और सोसाइटी के लिए सालभर मेहनत और परफॉर्म करने वाले लोगों को जीक्यू अवॉर्ड दिया जाता है. इस साल 10वें जीक्यू अवॉर्ड को बीती रात मुंबई में आयोजित किया गया. इस मौके पर बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री के कई अवॉर्ड सेलेब्स को दिए गए. लेकिन इसके अलावा भी कुछ और कैटेगिरी थी जिनमें लोगों को जीक्यू अवॉर्ड मिले. जानिए, किसको, किस कैटेगिरी में कौन सा अवॉर्ड दिया गया. फोटोः इंस्टाग्राम
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसॉकर (फुटबॉल) प्लेवयर सुनील छेत्री को स्पोर्टिंग अचीवमेंट दिया गया. फोटोः इंस्टाग्राम
गुरचरण दास को राइटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया. फोटोः इंस्टाग्राम
वारिस अहलूवालिया को क्रिएटिव पावरहाउस अवॉर्ड दिया गया.फोटोः इंस्टाग्राम
केशव सूरी को सोशल एजेंट चेंज का अवॉर्ड दिया गया.फोटोः इंस्टाग्राम
डॉ एमके रणजीतिन्ह को एन्वायन्मेंटल हीरो को अवॉर्ड दिया गया. फोटोः इंस्टाग्राम
एथलीट हिमा दास को यंग इंडियन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया.फोटोः इंस्टाग्राम
विजय अमृतराज को ग्लोबल इंडियन का खिताब दिया गया. फोटोः इंस्टाग्राम
मैक्स वडुकुल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया. फोटोः इंस्टाग्राम
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -