ग्रीस के जंगल में लगी आग, 60 की मौत और 156 घायल
भीषण आग को बुझाने के लिए विमानों की भी मदद ली गई. (तस्वीर: एपी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजंगल में बढ़ती आग को देखते हुए कई लोगों ने अपने घरों को छोड़ दिया है. (तस्वीर: एपी)
प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने मीडिया से कहा, हम इसे नियंत्रित करने के लिए हरसंभव काम करेंगे. (तस्वीर: एपी)
इतनी बड़ी मात्रा में आग लगना कि वजह गर्मी का बताया जा रहा है. यह गर्मी इतनी भीषण थी कि तेज हवाओं के चलने से काफी फैल गई. (तस्वीर: एपी)
इस बीच सैकड़ों दमकलकर्मी आग को बुझाने की कोशिश में लगे हैं. (तस्वीर: एपी)
इससे पहले सरकार के प्रवक्ता दमित्रिस जानाकोपोलस ने मृतकों का आंकड़ा 20 बताया था और कहा था कि अधिकांश पीड़ित यहां से 40 किलोमीटर दूर माती के समुद्र के किनारे के रिसॉर्ट में फंस गए थे. (तस्वीर: एपी)
बता दें कि मरने वालों में 16 बच्चे भी शामिल हैं. (तस्वीर: एपी)
मीडिया ने बताया है कि सोमवार को आग लगने के बाद लोग भागने की कोशिश करते हुए अपने घरों, कारों में फंसकर मर गए होंगे. (तस्वीर: एपी)
आग इतनी तेज है कि इसे रोकने के लिए ग्रीस अंतरराष्ट्रीय तौर पर मदद चाहता है. (तस्वीर: एपी)
सैंकड़ों दमकल आग पर काबू पाने के लिए लगाए गए हैं. (तस्वीर: एपी)
ग्रीस के सबसे बड़ा शहर एथेंस के पास जंगल में आग लगने से 60 लोगों की मौत हो गई और 156 घायल हो गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 11 की हालत गंभीर है और यह भी बताय गया है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि प्रशासन को लगातार लापता लोगों की डेड बॉडी मिल रही है. (तस्वीर: एपी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -