चुनाव नतीजों पर आईं कई प्रतिक्रियाएं, राजनाथ ने राहुल पर ली सबसे ज़ोरदार चुटकी
वसेना ने कहा, ‘‘विकास के गुजरात मॉडल का हवाला देते हुए हम (बीजेपी) देश में सत्ता में आये हैं. अगर गुजरात में आवाम बीजेपी से खुश नहीं हैं तो उनका मन-मानस समझें, समझें कि देश में लोग क्या महसूस करते हैं.’’ शिवसेना ने कहा, ‘‘बीजेपी को गुजरात के लोगों का मन-मानस और उनके खुश नहीं होने के कारण को समझना चाहिए.’’ शिवसेना ने दावा किया कि चाहे वह सुरक्षा का मामला हो या कश्मीर, पाकिस्तान, नोटबंदी, बेरोजगारी या किसान आत्महत्या का मुद्दा हो, नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसी भी मुद्दे पर सफलता नहीं पायी है.’’ उन्होंने कहा कि ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि गुजरात में बीजेपी सरकार का गठन करने जा रही है. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जनादेश देखते हुए यह साफ है कि जो गुजरात का मूड है वह देश का मूड है क्योंकि यह गुजरात ही है जिसने (बीजेपी को) जीत की राह दिखाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के ठीक बाद दोनों राज्यों में कांग्रेस की करारी हार पर चुटकी लेते हुए कहा कि सर मुंडवाते ही ओले पड़े.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को बधाई. प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व का यशस्वी है, प्रधानमंत्री ने आर्थिक सुधार के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाए. देश ने बंटवारे की राजनीति को नकार दिया है.'' सीएम ने कहा, ''यह जीत बीजेपी के ऊर्जावान नेतृत्व और कार्यकर्ता की कड़ी मेहनत का नतीजा है.'' राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, मैंने पहले भी कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व बदलना हमारे लिए शुभ संकेत है.''
कांग्रेस के अशोक गहलोत ने कहा, कांग्रेस ने जिस तरह चुनाव प्रचार किया और राहुल गांधी ने जिस तरह बस यात्राएं की, वह बहुत अच्छा चुनाव प्रचार था. चुनाव के परिणाम जो भी हों मगर देश इस चुनाव परिणाम को कांग्रेस की 'जीत' के रूप में देखेगा. जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने मनमोहन सिंह जी, सोनिया जी और राहुल जी पर हमले किए उनको लेकर राहुल जी ने कहा था कि कांग्रेस के लोग प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी नहीं करेंगे.
बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ने पीएम मोदी के नेतृत्व में गुजरात और हिमाचल के चुनाव जीत लिए हैं. गुजरात में एक समय संघर्ष करती नज़र आ रही बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है. ऐसे में पार्टी की टॉप लीडरशिप से लेकर कार्यकर्ताओं तक हर किसी में जोश भर गया है और चारों ओर जश्न का माहौल है. उसी की तस्वीरें देशभर से आ रही हैं. इस पहली तस्वीर में आप देश के पीएम को संसद पहुंचने के बाद जीत का साइन यानी विक्ट्री साइन दिखाते देख सकते हैं. बीजेपी की जीत के बाद पक्ष से विपक्ष तक सबने अपनी प्रतिक्रिया दी. आगे पढ़ें किसने क्या कहा-
जब केंद्रिय मंत्री स्मृति ईरानी से पूछा गया कि कांग्रेस ने बीजेपी को कैसी टक्कर दी तब उन्होंने कहा, जो जीता वही सिकंदर. ये हमारे लिए खुशी की बात है. ये विकास की जीत है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -