इस पोस्ट को लिखते हुए डेल ने केली के बारे में कई चीजें लिखीं. जैसे उसकी नाक हमेशा लीक करती रहती है और बहुत आवाज करती है. उसी दिन डिनर पर जाने से पहले डेल ने अपनी गर्लफ्रेंड को उस पोस्ट के बारे में बताया. हालांकि उस समय तो उसकी गर्लफ्रेंड बहुत हंसी. लेकिन ये बात तब ज्यादा सीरियस हो गई जब उसकी पोस्ट वायरल होने लगी. केली के लिए ऑस्ट्रे्लिया, यूरोप और यूएस से बोली लगाई जो लगी. फोटोः मार्केटिंग माइंड
2/5
24 घंटे के बाद जब ये बहुत ज्यादा वायरल हो गई तो इसे साइट से हटा दिया गया क्योंकि ये ईबे को गलत पोस्ट लगी. केली के लिए 88 लाख की सबसे ज्यादा बोली लगी. हालांकि बाद में डेल ने गर्लफ्रेंड के सामने स्वीकार किया कि उसने सिर्फ मजाक में ऐसा किया था. वो उससे बहुत प्यार करता है और उसे खो नहीं सकता. फोटोः मार्केटिंग माइंड
3/5
ये मामला ब्रिटेन डेल लीक्स का है जिसने अपनी गर्लफ्रेंड को ईबे पर सेल कर दिया. उसको बिल्कुल यकीन नहीं था कि उसकी ये पोस्ट वायरल हो जाएगी. जानिए, फिर क्याहुआ जब गर्लफ्रेंड के लिए लोग बोली लगाने लगे. फोटोः मार्केटिंग माइंड
4/5
33 साल के डेल ने गर्लफ्रेंड केली ग्रीव्स को सिर्फ मजाक-मजाक में ऑनलाइन सेल किया था. जब केली को इस बारे में पता चला तो उसने डेल की खूब पिटाई की. हालांकि डेल ऐसा करके मजाक में अपनी गर्लफ्रेंड से बदला लेना चाहता था. इसी के चलते उसने गर्लफ्रेंड को बेचा. फोटोः मार्केटिंग माइंड
5/5
कई बार मजाक में की हुई चीजें गंभीर रूप ले लेती हैं. नतीजन बाद में पछताना पड़ता है. अगर आप किसी के साथ प्रैंक कर रहे हैं तो सावधानी जरूर बरतें. आज हम आपको एक ऐसे ही केस के बारे में बताने जा रहे हैं. फोटोः मार्केटिंग माइंड