वोग मैगजीन के लिए फोटो खिंचा ट्रोल हुईं हैडिड बहनें, जाने क्या है वजह
सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि फैशन मैगजीन नए स्टाइल के कपड़ों के प्रदर्शन लिए होता है न कि न्यूड फोटो के लिए जिसमें कोई कपड़ा ही न हो
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक ने लिखा. मुझे लगा था कि वो एक फैशन मैगजीव है, लेकिन इसमें कहीं कोई कपड़ा नहीं दिख रहा है
वोग की यह मैगजीन मार्च अंक का है. हालांकि सोशल मीडिया पर लोग मैगजीन और दोनों मॉडल को ट्रोल कर रहे हैं.
मैगजीन के अंदर के पन्नों में दोनों बहनों की न्यूड तस्वीर लगी हुई है. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोग बेहद नाराज दिखे. कई लोगों ने लिखा कि यह ट्रेंड सही नही है कि किसी फैशन मैगजीन में न्यूड फोटो लगाई जाए.
दोनों की तस्वीर को चर्चित फैशन फोटोग्राफर स्टीवन मीसेल ने खींचा है. कवर पेज पर दिख रही तस्वीर में दोनो बहनों ने सोने के रंग का वर्सेस चेनमेल गाउन पहन रखा है.
सुपरमॉडल बहनें गिगि हैडिड और बेला हैडिड की वोग मैगजीन के कवर पेज पर एक तस्वीर इस समय सुर्खियों में है. दोनों बहने मैगजीन के लिए बोल्ड अंदाज में फोटो खिंचवाया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -