Birthday Special: 46 की उम्र में भी बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस को मात देती हैं रवीना टंडन, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
90 के दशक की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस रवीना टंडन का आज 46वां जन्मदिन है. उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों जीता और उनकी खूबसूरती की जलवा आज भी लाखों दिलों पर कायम है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरवीना टंडन सुपरस्टार यश स्टारर 'केजीएफ चैप्टर 2' में नजर आएंगी. आखिरी बार वह साल 2017 में आई फिल्म 'मातृ' में नजर आई थीं. इसमें वह लीड रोल में थी. फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया.
रवीन टंडन भले ही 46 साल की हो गई हों, लेकिन अपनी खूबसूरती के मामले में वह बॉलीवुड के कई यंग एक्ट्रेसेज को मात देती हैं. उनका नो मेकअप लुक काफी पॉपुलर है.
रवीना टंडन को साल 1994 में आई फिल्म 'मोहरा' से पॉपुलैरिटी मिली. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के अपॉजिट थीं. इस फिल्म के सॉन्ग तू चीज बड़ी है मस्त काफी पसंद किया गया और इस गाने के बाद उन्हें 'मस्त-मस्त गर्ल' का टैग दिया गया.
रवीना टंडन ने शादी से पहले सिंगल मदर बनीं. उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया. बाद में उन्होंने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थठानी से शादी की. शादी के बाद उनके एक बेटा और एक बेटी हुई.
रवीना टंडन और अक्षय कुमार ने काफी लंबे वक्त एक-दूसरे को डेट किया. मोहरा में साथ काम करने के बाद दोनों काफी करीब आए और साथ में कई फिल्में की. दोनों की ऑनस्क्रीन और ऑफ स्क्रीन केमेस्ट्री काफी पसंद की गई.
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की रवीना टंडन ने साल 1991 में 'पत्थर के फूल' में सलमान खान अपॉजिट डेब्यू किया था. फिल्म का कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. लेकिन उनकी अपीरिएंस को काफी सराहा गया.
अक्षय कुमार के अलावा उनकी सुपरहिट जोड़ी सुपरस्टार गोविंदा के साथ बनी, जिसे काफी पसंद किया गया. दोनों ने दुल्हे राजा, अखियों से गोली मारे, बड़े मियां छोटे मिया जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -