IN DEPTH: जानें कब-कब विवादों में रहे हैं हरभजन सिंह?
आपको बता दें कि आईपीएल में अब तक का सबसे चर्चित विवाद हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुआ. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल के पहले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था. हालांकि बाद में श्रीसंत के मैदान पर ही रोने की फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई थी. इस पर भज्जी को आईपीएल से निलंबित भी कर दिया गया और 5 वनडे के लिए बैन किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके साथ ही आईपीएल के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की भी हरभजन सिंह से काफी तीखी बहस हो गई थी. दरअसल इन दोनों के बीच लंबे समय से तनाव रहा. विवाद की वजह जानने के लिए आपको साल 1998 में जाना होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज में एक मैच के दौरान हरभजन की गेंद पर पोन्टिंग स्टंप आउट हो गए. इसके बाद इन दोनों में बहस हो गई. इसके लिए हरभजन पर फाइन लगा दिया गया और एक वनडे का बैन भी लग गया.
केवल इतना ही नहीं जनवरी 2008 में भारत के ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स के बीच 'मंकीगेट' विवाद को भला कौन भूल सकता है? जब सिडनी टेस्ट के दौरान साइमंड्स ने भज्जी पर नस्लीय कमेंट करने का आरोप लगाया था. इसके लिए उन पर लेवल 3 के चार्ज लगाए गए. उन्हें तीन टेस्ट मैचों के लिए बैन किया गया और 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया. हरभजन पर बैन लगने से टीम इंडिया के कई खिलाड़ी नाराज हुए. बाद में सचिन तेंदुलकर की गवाही के बाद जज हेनसन ने हरभजन पर लगा बैन हटा लिया. इस विवाद के बाद दोनों टीमों में जबर्दस्त तनाव पैदा हो गया था. बाद में साइमंड्स को अपना आरोप वापस लेना पड़ा.
इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सीजन में रविवार को खेले गए दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस के दो दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह और अंबाती रायडू बीच मैदान पर सरेआम आपस में ही भिड़ गए.
वैसे ऐसा पहली बार नही हुआ है जब हरभजन सिंह बीच मैदान में सरेआम किसी से भिड़े हों...इसके पहले हरभजन सिंह आईपीएल में एक बार तब विवादों में आए थे जब किंग्स इलेवन के खिलाड़ी (तात्कालिन) श्रीसंत को मैच खत्म होने के बाद तमाचा जड़ा था.
भज्जी भी बॉलिंग मार्क से मिड विकेट की ओर चल पड़े.
जिस पर रायडू भी भड़क गए और हरभजन सिंह की तरफ बढ़े.
इस पर हरभजन गुस्सा हो गए और काफी तेज शब्दों में रायडू को बुरा भला कहा और उन्हें अपशब्द भी कहा.
रायडू मिड विकेट से दौड़ लगा रहे थे और टिम साउदी लॉग ऑन से. रायडू ने गेंद को रोकने के लिए अपनी दाईं और डाइव लगा दी, गेंद रायडू के हाथों में थी जिसे उन्होंने साउदी की ओर उछाल दिया लेकिन साउदी अपने गति से रायडू को क्रॉस कर गए और गेंद चार रनों के लिए चली गई.
उन्होंने रायडू को मनाने की कोशिश की लेकिन रायडू नहीं रुके और हाथ झटक कर अपने पोजिशन पर चलते बने.
पहले ओवर में सात रन खाए भज्जी को तीन गेंद पर तीन रन बने थे लेकिन चौथी गेंद पर बाउंड्री मिली.
रविवार को भी हरभजन के गुस्से को देख कुछ ऐसा ही लग रहा था लेकिन ऐसा हुआ नहीं और मामला यह खत्म हो गया. कुछ देर बाद दोनों एक बार फिर से पहले की तरह बातचीत करते देखें गए.
पारी के 11वें ओवर की चौथी गेंद पर पुणे सुपरजाइंट्स के सौरव तिवारी ने ऑफ स्टंप के बाहर से गेंद को पुल किया जो डीप मिडविकेट और लॉग ऑन के बीच में गई थी.
आपको बता दें कि ये घटना रविवार को पुणे सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के मैच को दौरान देखने को मिली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -