Harman Baweja ने अपने Transformation से Hrithik Roshan को भी छोड़ा था पीछे
बॉलीवुड एक्टर हरमन बावेजा (Harman Baweja) अपनी मंगेतर साशा रामचंदानी से मार्च में शादी करने जा रहे हैं. आपको बता दें, हरमन और साशा ने पिछले साल 2020 में चंडीगढ़ में दोनों ने सगाई की थी. दोनों की सगाई की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमीडिया रिपोर्ट के अनुसार लव स्टोरी 2050 फिल्म के अभिनेता हरमन बवेजा भी जल्द शादी करने वाले हैं. खबरों के अनुसार दोनों कोलकाता में 21 मार्च 2021 में हरमन रामचंदानी से शादी करेंगे. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों को बुलाया जाएगा और 50 से 70 लोग ही शादी में शामिल होंगे.
हरमन फिल्म निर्माता हैरी बावेजा के बेटे हैं और वो अपने जमाने में बेहद हैंडसम हुआ करते थे. उस दौर में हरमन बावेजा के लुक्स पर हर लड़की उनपर जान छिड़कती थी. हरमन बावेजा अपने लुक्स से हर किसी को दीवाना बना देते थे.
हाल ही की हरमन बावेजा की फोटो को देख यकीन भी करना बेहद मुश्किल हैं कि किसी वक्त उन्हें बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन का हमशक्ल माना जाता था. अपने ट्रांसफॉर्मेशन के चलते हरमन बावेजा ऋतिक रोशन को फिल्मों में काफी टफ कॉम्पिटिशन देते थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हरमन कोलकाता में अपनी मंगेतर साशा रामचंदानी से शादी करेंगे. लेकिन हरमन की पुरानी फोटो आप सभी के होश उड़ा देगी. एक समय में हरमन बावेजा अपने लुक्स से ऋतिक रोशन को भी पीछे छोड़ देते थे. लेकिन कई सालों के बाद हरमान का लुक काफी बदल गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -