IN Pics: हाथरस गैंगरेप मामले पर भड़के सेलेब्स, प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीया मिर्जा ने ऐसे की निंदा
रितेश देशमुख ने भी समान राय व्यक्त की . उनका मानना है कि ऐसा अपराध करने वालों को सार्वजनिक रूप से फांसी दी जानी चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया है, ये बंद होना चाहिए. ये निराशा के हद से भी आगे है.
हाथरस गैंगरेप के खिलाफ बॉलीवुड सेलेब्स में भी काफी गुस्सा है. अक्षय कुमार ने ट्वीट में लिखा, हाथरस सामूहिक बलात्कार में इतनी क्रूरता, बर्बरता. कब रूकेगा ये सब? हमारे कानून और उनका अनुपालन इतना कड़ा होना चाहिए कि सजा की सोच कर ही बलात्कार करने वालों की रूह कांप जाये. ऐसे दोषियों को फांसी पर लटका देना चाहिए. बेटियों और बहनों की सुरक्षा के लिए आवाज उठाएं. हम कम से कम इतना तो कर सकते हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी बात रखते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. जिसमें एक्ट्रेस ने बर्बरता की निंदा करते हुए पूछा कि ऐसी घटना बार बार क्यों हो रही है. हमेशा महिलाएं और युवतियां ही क्यों रेप का शिकार होती हैं. ये नफरत क्यों हैं? क्या माता-पिता अपने लड़कों को ऐसे बढ़ा रहें हैं? क्या कानून को चीख सुनाई नहीं देती? और कितनी निर्भया? और कितने साल?
अभिनेत्री कृति सेनन ने इसे अंदर तक झंकझोर देने वाली घटना करार देते हुए आरोपियों के लिए हद डरावनी सजा की मांग की है. उन्होंने लिखा है, ये शैतान अब इन अमानवीय कृत्यों के परिणामों को समझेंगे? मैं ऐसी कोई सजा नहीं सोच पा रही जो इस बर्बरता के लिए पर्याप्त हो. फांसी देना? सिर में गोली मारना? सार्वजनिक रूप से पत्थर मारकर हत्या करना? फिर भी लगता है कि ये सबकुछ कम ही है.
ऋचा चड्ढा ने लिखा है, हाथरस पीड़िता को न्याय मिले. सभी को सम्मान के साथ जीने का अधिकार है. दोषियों को सजा दो.
एक्ट्रेस दीया मिर्जा का कहना है कि समाज ने हाथरस की युवती को असहाय बना दिया. वहीं, यामी गौतम ने कहा,यह दुखद है कि महिलाओं के साथ हमेशा ऐसी क्रूरता होती है.
स्वरा भास्कर ने कहा कि क्रूर/बर्बर सामूहिक बलात्कार इस बात का सबूत है कि पैशाचिक प्रवृत्ति का कोई ओर-छोर नहीं है. अभिनेत्री ने कहा, हम बीमार, अमानवीय समाज हो गए हैं. शर्मनाक है. दुखद.
हुमा कुरैशी का कहना है कि लोग कब तक ऐसे क्रूर अपराध को बर्दाश्त करते रहेंगे. उन्होंने लिखा है, इस बर्बर अपराध के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.
फरहान अख्तर ने दिल टूटने का इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा है, यह बहुत दुखद, दुखद दिन है. उन्होंने लिखा है, इसे कब तक चलने देंगे हम.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -