कैलिफोर्निया में भीषण तूफान, इस साल मचाई सबसे ज्यादा तबाही!
अमेरिका के सदर्न और सेंट्रल कैलिफोर्निया में आए एक शक्तिशाली तूफान में दो लोगों की मौत हो गई. तूफान के कारण बिजली की तारें गिर गईं, जिसके कारण करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं कार के डूबने से उसमें बैठे एक शख्स ने अपनी जान गंवा दी. तूफान के कारण हवाईअड्डों पर सैकड़ों उड़ानें प्रभावित हुई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइलाके में 60 मील प्रति घंटा या उससे अधिक की रफ्तार से हवा चली और भारी बारिश हुई है. पहाड़ी इलाकों से मिट्टी धंसने के चलते कई राजमार्गों को बंद करना पड़ा.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारी बारिश, बाढ़ और कीचड़ ने शुक्रवार और शनिवार को बड़ी तबाही मचाई.
(All Photos- AP Exchange)
राज्य के उत्तर भाग देश के सबसे बड़े बांध ओरविले की वजह से पहले ही बाढ़ का सामना कर रहा है. यहां पिछले सप्ताह करीब 180,000 निवासियों को उनके घरों से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है.
मौसम विज्ञानियों ने इसे कैलिफोर्निया का साल का सबसे ज्यादा नुकसान करने वाला तूफान बताया.
वैसे आपको बता दें कि भयंकर तूफान 'बोम्बोजेनेसिस' या 'वेदर बम' अब कैलीफोर्निया में हल्का हो गया है, यह अमेरिकी राज्य में उत्तर की तरफ बढ़ गया है.
मिट्टी के धंसने और मलबे के बहने की आशंका के कारण कल आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों से घरों को एहतियातन खाली करने का आग्रह किया गया है. भारी बारिश के चलते लॉस एंजिलिस हवाईअड्डे पर आने और वहां से जाने वाली 300 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई या उन्हें रद्द कर दिया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -