जब इच्छाधारी नागिन बनकर इन अभिनेत्रियों ने दर्शकों को चौंकाया
हाल ही में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने यह खुलासा किया है कि वह अपनी आनेवाली फिल्म नागिन में इच्छाधारी नागिन के किरदार में नज़र आने वाली हैं. श्रद्धा इस रोल को लेकर बेहद उत्साहित हैं . उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मेरे लिए ये गर्व की बात है कि मुझे स्क्रीन पर नागिन का किरदार निभाने का मौका मिलेगा. वैसे श्रद्धा से पहले कई अभिनेत्रियों ने पर्दे पर नागिन का किरदार निभाया है. एक नज़र डालते हैं, ऐसी ही अभिनेत्रियों पर...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरेखा: 1990 में आई शेषनाग में रेखा भी इच्छाधारी नागिन बनी नज़र आई थीं.
अनीता हंसनंदानी:अनीता ने भी नागिन 3 के तीसरे सीज़न में इच्छाधारी नागिन की भूमिका निभाकर खूब चर्चा बटोरी थीं. उन्होंने अपने रोल विशाखा के लिए बहुत तारीफ मिली थी.
अदा खान: सिर्फ बड़े पर्दे पर नहीं, टीवी पर भी नागिन का कॉन्सेप्ट पॉपुलर है. एक्ट्रेस अदा खान ने टीवी शो नागिन में नागिन शेषा का किरदार निभाया था . वहीं इसके दूसरे सीज़न में वह नागिन तक्षिका बनी थीं.
मीनाक्षी शेषाद्रि : नाचे नागिन गली गली (1989) में मीनाक्षी और लीड एक्टर नीतीश भारद्वाज ने इच्छाधारी नाग-नागिन का किरदार निभाया था.
नगीना की सफलता को देख मेकर्स ने निगाहें (1989) बनाई थी लेकिन ये फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन श्रीदेवी नागिन के किरदार में आज तक याद की जाती हैं.
श्रीदेवी: श्रीदेवी ने अपने करियर में नगीना(1986) और निगाहें जैसी फिल्मों में नागिन का रोल निभाकर वो प्रसिद्धि पाई जो आजतक किसी अभिनेत्री को हासिल नहीं हुई.
रीना रॉय: 1976 में आई नागिन में रीना रॉय ने नागिन का किरदार निभाया था. इस फिल्म के डायरेक्टर राज कुमार कोहली थे. इसमें रीना के अलावा सुनील दत्त, फिरोज खान, संजय खान, विनोद मेहरा, रेखा, मुमताज़ और जितेंद्र जैसे बड़े सितारे नज़र आए थे. यह मल्टीस्टारर फिल्म बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर थी.
मल्लिका शेरावत : 2010 में आई हिस्स में मल्लिका नागिन बनी थीं. फिल्म बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप रही थी.
मनीषा कोईराला : जानी दुश्मन-एक अनोखी कहानी(2002)में मनीषा और अरमान कोहली के साथ इच्छाधारी नाग-नागिन की भूमिका निभाई थी.
मौनी रॉय: सिल्वर स्क्रीन पर श्रीदेवी तो टेलीविजन पर मौनी रॉय को नागिन के किरदार के लिए याद किया जाता है. एकता कपूर के चर्चित शो नागिन में मौनी ने इच्छाधारी नागिन,शिवान्या की भूमिका निभाकर सबको चौंका दिया था.
पहले के ज़माने में एक अलग ही जॉनर की बॉलीवुड फ़िल्में काफी मशहूर हुआ करती थीं जिनमें इच्छाधारी नाग-नागिन का कॉन्सेप्ट बहुत देखने को मिलता था. फिर धीरे-धीरे मौजूदा समय में यह जॉनर बड़े पर्दे से गायब हो गया. लेकिन, अब पर्दे पर यह कॉन्सेप्ट दोबारा लौट रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -