पेड़ को हग करता दिखा चीता, खिंची तस्वीर और मिल गया Wildlife Photography Award
सुदूर साइबेरियाई जंगल में एक प्राचीन मंचूरियन देवदार के पेड़ को गले लगाते हुए एक चीते की तस्वीर ने वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी अवार्ड जीता है. इस तस्वीर को हिडन कैमरों की मदद से रूसी फोटोग्राफर सर्गेई गोर्शकोव ने खींचा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appछिपे हुए कैमरों का उपयोग कर इस पल को कैद करने में रूसी फोटोग्राफर सर्गेई गोर्शकोव को 11 महीने लगे.
रूसी फोटोग्राफर सर्गेई गोर्शकोव की अन्य तस्वीरें.
उनके धैर्य ने उन्हें साल 2020 के बेस्ट वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर का खिताब दिला दिया.
रूसी फोटोग्राफर सर्गेई गोर्शकोव की अन्य तस्वीरें.
रूसी फोटोग्राफर सर्गेई गोर्शकोव की अन्य तस्वीरें.
ये साइबेरियन चीते पूर्वी रूस के विशाल वुडलैंड्स में चीन और उत्तर कोरिया सीमा पर एक छोटी संख्या के साथ रहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -