स्पेन के बाद सऊदी अरब में चली हाई स्पीड ट्रेन, एक घंटे में यात्री तय करेंगे 300 KM का सफर
सऊदी अरब में गुरुवार को हाई-स्पीड ट्रेन आम लोगों के लिए शुरु कर दी गई है. इस ट्रेन में दूसरे देशों से आए हुए टूरिस्ट भी सफर करते दिखेंगे. वहीं, इससे पहले स्पेन में दुनिया की पहली कैप्सूल ट्रेन लॉन्च हुई थी जो करीब एक घंटे में 1126 KM का सफर तय करने में सक्षम है. तस्वीर: एएफपी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस पूरे प्रोजक्ट की लागत 16 बिलियन डॉलर रही है और इसके लिए साऊदी ने स्पेन से साल 2011 में डील की थी जिसमें ट्रेक से लेकर 35 हाई-स्पीड ट्रेन की स्पलाई के लिए एमओयू साइन किया गया था. तस्वीर: एएफपी
इससे मक्का और मदीना के बीच का सफर काफी आसान हो जाएगा क्योंकि अब पहले से 120 मिनट कम लगने वाला है. तस्वीर: एएफपी
साऊदी किंग सलमान इसका आधिकारिक तौर पर 25 अक्टूबर को उद्घाटन करेंगे. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन सुबह के पांच बजे से रात के आठ बजे तक चलेगी. तस्वीर: एएफपी
इसका नाम दुनिया चल रही बेहतरीन ट्रेनों के नाम से अलग 'हरमेन हाई स्पीड ट्रेन' रखा गया है. इसमें ट्रांसपोर्ट से जुड़े सामान, पर्यटक, रह रहें लोग भी सफर करते दिखाई देंगे. अगर हम स्पीड की बात करें तो करीब एक घंटे में 300 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकेगी. ट्रेन में एक बार में सिर्फ 417 यात्री ही सफर कर सकते हैं. तस्वीर: एएफपी
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -